छपरा (सदर) : आगामी 28 अक्तूबर को होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व में दी गयी सूचना के आधार पर जिन वाहन मालिकों द्वारा 21 अक्तूबर की शाम छह बजे तक अपने वाहन को निर्धारित जगह पर जमा नहीं कराया जायेगा,
तो उनका पंजीयन रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम दीपक आनंद ने इस संबंध में वाहन कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह डीटीओ श्याम किशोर को स्पष्ट निर्देश दिया है.
वहीं, जिले के सभी होमगार्ड के जवानों, जिनकी चुनाव ड्यूटी भी लगी है, उनका मतदान 22 अक्तूबर को पुलिस लाइन छपरा में होगा. वहीं, 21 अक्तूबर को चुनाव ड्यूटी में लगे बिहार पुलिस के जवानों का मतदान होगा. 23 अक्तूबर को वाहन कोषांग में अपने वाहन जमा करनेवाले वाहनों के चालकों व क्लीनर का मतदान जेपीविवि में बनाये गये वाहन कोषांग में होगा. जिले के सभी संबंधित होमगार्ड के जवानों को डीएम ने निर्देश दिया है
कि वे अपना मतदान जिला पुलिस केंद्र में बनाये गये मतदान केंद्र पर जाकर निश्चित तौर पर करें. इस संबंध में डीएम ने यह भी निर्देश दिया है कि जो होमगार्ड के जवान जानबूझ कर मतदान जैसे राष्ट्रीय दायित्व का निर्वहन नहीं करते हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. यह जानकारी प्रशिक्षु आइएएस अमित कुमार पांडेय ने दी.