13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुत्र की हत्या के मामले में नामजद प्राथमिकी

मकेरथाना : क्षेत्र की पीर मकेर पंचायत के मछहि गांव के उमानाथ शर्मा के 35 वर्षीय पुत्र अखिलेश शर्मा की शनिवार को हुई हत्या के मामले की प्राथमिकी मृतक के पिता उमानाथ शर्मा ने स्थानीय थाने में दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में बताया कि मैं एवं गांव के बिहारी शर्मा मकेर बाजार से घर […]

मकेरथाना : क्षेत्र की पीर मकेर पंचायत के मछहि गांव के उमानाथ शर्मा के 35 वर्षीय पुत्र अखिलेश शर्मा की शनिवार को हुई हत्या के मामले की प्राथमिकी मृतक के पिता उमानाथ शर्मा ने स्थानीय थाने में दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में बताया कि मैं एवं गांव के बिहारी शर्मा मकेर बाजार से घर जा रहे थे.

जैसे ही हम चंदिला गांव के राजकिशोर शर्मा के दरवाजे से गुजर रहे थे देखा कि एक युवक को गांव के गुड्डू शर्मा, राजकिशोर शर्मा, उसका भाई रंजय शर्मा पुरुषोत्तमपुर गांव के एताउर रहमान अन्य तीन लोगों के साथ मिल कर लाठी, डंडे एवं रॉड से मार रहे हैं. जब मैं नजदीक पहुंचा, तो देखा कि मेरा पुत्र अखिलेश शर्मा ही है.

मुझे देखते ही सभी सातों लोग फरार हो गये. घटना की सूचना पाकर परिवार के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस व परिजनों ने घायल अखिलेश शर्मा को पीएचसी मकेर में भरती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था.

छपरा ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. वहीं, नामजद राजकिशोर शर्मा ने भी काउंटर केस करते हुए बताया कि शनिवार की रात आठ बजे अखिलेश शर्मा बाइक से दो लोगों के साथ हाथ में रिवाॅल्वर लेकर गाली-गलौज करते हुए घर में घुस गया. उस वक्त राजकिशोर शर्मा के घर के लोग छत पर पूजा-पाठ कर रहे थे. जब वे आवाज सुन कर नीचे आये और उसकी गाली-गलौज का विरोध करने लगे, तो दोनों में हाथापाई होने लगी. इसी दौरान अखिलेश सीढ़ी पर गिर गया.

उसको गिरते देख उसके साथ आये दो व्यक्ति फरार हो गये. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस मौके पहुंच घायल अखिलेश शर्मा को पीएचसी, मकेर ले गयी. घटनास्थल से एक बाइक, दो गोलियां पुलिस ने जब्त की. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि हत्या के नामजद राजकिशोर शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें