13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकाया वेतन मांगने गये लिपिक को कुलसचिव ने पीटा

बकाया वेतन मांगने गये लिपिक को कुलसचिव ने पीटा कुलसचिव के खिलाफ मामला दर्जशिक्षा का केंद्र बना रणक्षेत्रछपरा (सारण). जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ आरपी बबलू के खिलाफ मुफस्सिल थाने में विवि कर्मी के साथ मारपीट करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. विधि शाखा के लिपिक राय रणविजय देव के लिखित बयान […]

बकाया वेतन मांगने गये लिपिक को कुलसचिव ने पीटा कुलसचिव के खिलाफ मामला दर्जशिक्षा का केंद्र बना रणक्षेत्रछपरा (सारण). जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ आरपी बबलू के खिलाफ मुफस्सिल थाने में विवि कर्मी के साथ मारपीट करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. विधि शाखा के लिपिक राय रणविजय देव के लिखित बयान पर दर्ज मामले में कुलसचिव तथा 15 अज्ञात लोगों को नामजद किया है. थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. दर्ज मामले में कहा गया है कि श्री देव अपने बकाये वेतन भुगतान के लिए कुलसचिव के पास गये. इसी दौरान कार्यालय कक्ष में कुलसचिव तथा मौजूद अज्ञात व्यक्तियों ने मारपीट की. रणक्षेत्र बना विविशिक्षा का केंद्र न होकर जेपीविवि रणक्षेत्र बन गया है. विधि शाखा के लिपिक के साथ मारपीट के पहले वित्त पदाधिकारी राजकिशोर प्रसाद सिन्हा के साथ भी मारपीट की घटना शुक्रवार को हुई. इस संबंध में भी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज मामले में आरोप है कि कुलपति डॉ द्विजेंद्र गुप्ता तथा कुलसचिव डॉ अरपी बबलू की मौजूदगी में अज्ञात शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने वित्त पदाधिकारी के साथ मारपीट की ओर विप पर जबरन हस्ताक्षर कराने के लिए दबाव बनाया. आरोप यह भी है कि पिस्तौल का भी भय वित्त पदाधिकारी को दिखाया गया. छुट्टी पर गये वित्त पदाधिकारीशुक्रवार को हुई घटना के बाद वित्त पदाधिकारी, श्री सिन्हा शनिवार को अवकाश पर चले गये. अवकाश पर जाने का आवेदन वित्त पदाधिकारी, विवि प्रशासन को दे दिया है. इस मामले से राजभवन को भी अवगत कराया जा चुका है. कुलपति पर फेंका गया था मोबिलइस घटना के ठीक तीन दिनों पहले कुलपति डॉ द्विजेंद्र गुप्ता पर जगदम कॉलेज में छात्रों ने मोबिल फेका था. इस मामले में भी मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज है. इसके पहले जेपीविवि परिसर में शांतिपूर्ण आंदोलन कर छात्रों पर असामाजिक तत्वों ने हमला किया था. क्या कहते हैं थानाध्यक्षजेपीविवि कर्मियों के साथ मारपीट के मामले में दो अलग प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं और इसकी जांच की जा रही है. सुनील कुमार सिंहथानाध्यक्ष, मुफस्सिल छपरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें