डीएम ने कई कोषांगों का किया निरीक्षण कर्मियों को दिये कई आवश्यक निर्देश नोट: फोटो नंबर 17 सी.एच.पी 4 है कैप्सन होगा- सामग्री कोषांग का निरीक्षण करते डीएम संवाददाता, छपरा (सदर)डीएम दीपक आनंद ने शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए बनाये गये विभिन्न कोषांगों यथा कार्मिक कोषांग, सामग्री कोषांग एवं वाहन कोषांग का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने इन कोषांगों में काम करनेवाले कर्मचारियों को अपने दायित्वों का निर्वहण बेहतर ढंग से करने की सलाह दी. डीएम ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कई कर्मियों द्वारा कोषांग में कार्य करने में लापरवाही को लेकर चेताया. वहीं, सभी कर्मियों को परिचय पत्र साथ में रखने की हिदायत दी. इस दौरान कुछ कर्मियों द्वारा प्रशासन के द्वारा निर्गत परिचय पत्र पॉकेट में रखे जाने पर ऐसे कर्मियों को फटकार लगायी गयी. डीएम ने रविवार को छुट्टी के बाद विभिन्न चुनावों कोषांगों एवं विशेश्वर सेमिनरी स्थित बैलेट मतदान केंद्र का निरीक्षण करने की बात कही. मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण के साथ ही मिल रहा मानदेयमतदान कार्य में लगाये गये मतदानकर्मियों को द्वितीय प्रशिक्षण की समाप्ति के साथ ही उनका मानदेय भुगतान कर दिया जाता है. प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह डीआइसी के जीएम रवि भूषण सिन्हा के अनुसार, पीठासीन पदाधिकारी को 2250 रुपये, मतदान पदाधिकारी प्रथम तथा द्वितीय को 1650 रुपये तथा तृतीय मतदान पदाधिकारी को 1050 रुपये भुगतान किया जा रहा है. वहीं, गश्ती दल के पदाधिकारियों को 1500 रुपये का भुगतान किया जायेगा.
BREAKING NEWS
डीएम ने कई कोषांगों का किया निरीक्षण
डीएम ने कई कोषांगों का किया निरीक्षण कर्मियों को दिये कई आवश्यक निर्देश नोट: फोटो नंबर 17 सी.एच.पी 4 है कैप्सन होगा- सामग्री कोषांग का निरीक्षण करते डीएम संवाददाता, छपरा (सदर)डीएम दीपक आनंद ने शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए बनाये गये विभिन्न कोषांगों यथा कार्मिक कोषांग, सामग्री कोषांग एवं वाहन कोषांग का औचक निरीक्षण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement