छपरा (सारण) : जेपी विवि के कुलपति प्रो द्विजेंद्र गुप्ता के शरीर पर छात्रों ने कालिख फेंक दी. पहले छात्रों ने उनके चेहरे पर कालिख पोतने का प्रयास किया, लेकिन इसमें विफल रहने पर कालिख उनके ऊपर फेंक दिया. घटना गुरुवार की है. कुलपति प्रो गुप्ता जगदम कॉलेज में छात्रों को पढ़ाने के लिए पहुंचे थे, तभी यह घटना हुई. छात्रों द्वारा कालिख (जला हुआ मोबिल) फेंके जाने के कारण कुलपति बिना क्लास लिए वापस लौट गये.
घटना की सूचना पाकर मौके पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार सिंह दल-बल के साथ पहुंचे और इस मामले में एक सुरक्षाकर्मी तथा दो छात्रों को हिरासत में ले लिया. प्राचार्य ने दर्ज करायी प्राथमिकी जगदम कॉलेज के प्राचार्य डॉ केके बैठा ने मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है और आरोप लगाया है कि कुलपति प्रो गुप्ता जब विशेष क्लास में छात्रों को पढ़ाने के लिए कक्षा में जा रहे थे, तभी उनके ऊपर कालिख फेंका गया तथा दुर्व्यवहार किया गया. इस घटना से कॉलेज में अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो गयी और सरकारी कामकाज बाधित हो गया. पठन-पाठन नहीं हो सका.
कॉलेज में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. बीच बचाव करने गये कॉलेज कर्मियों के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट भी की गयी. बाद में पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हो सका. इस घटना में कॉलेज के कई कर्मियों को चोटें भी आयी हैं. तीन पकड़ाये कुलपति को चेहरे पर कालिख पोतने का प्रयास करने ओर उनके शरीर पर कालिख (जला हुआ मोबिल) फेंकने तथा कुलपति के साथ दुर्व्यवहार एवं कॉलेजकर्मियों के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने एक सुरक्षा गार्ड समेत तीन को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो छात्र भी शामिल हैं. गिरफ्तार किये गये लोगों में सुरक्षा गार्ड छविनाथ सिंह, छात्र प्रकाश कुमार तथा रंजन कुमार शामिल हैं.