छपरा (सारण) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर निवासी आयकर अधिवक्ता के घर से चोरों ने करीब 25 लाख रुपये के जेवरात की चोरी सोमवार की रात कर ली.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गृहस्वामी समेत परिवार के सभी सदस्य अपने पैतृक गांव गये हुए थे. चोरी की घटना की जानकारी सुबह में उसी मकान की ऊपरी मंजिल में रहनेवाली महिला किरायेदार ने दी.
आयकर अधिवक्ता प्रमोद कुमार सिंह के बयान पर मुफस्सिल थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अधिवक्ता श्री सिंह ने बताया कि 11 हजार नकद, 25 लाख के आभूषण तथा अन्य सामान की चोरी की गयी है.
उनकी पत्नी, बहन तथा सरहज समेत परिवार के अन्य सदस्यों के आभूषण भी चोरी हो गये हैं. सूचना पाकर सुबह में मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, पुअनि ददन सिंह,
पुलिस बलों के जवान के साथ पहुंचे और मामले की जांच की. खबर लिखे जाने तक पुलिस को अपराधियों का सुराग नहीं मिल सका है और चोरी गये सामान को बरामद नहीं किया जा सका है.
घर बंद होने का उठाया लाभ : अपराधियों ने घर बंद होने का भरपूर लाभ उठाया. पहले दो ताला तोड़ कर घर में प्रवेश कर गये और अंदर प्रवेश करने के बाद बिछावन के नीचे रखी चाभी से उस कमरे का ताला खोल लिया,
जिसमें आभूषण थे. कमरा खोलने के बाद अलमारी को तोड़ा गया, उसमें रखे सभी आभूषणों को निकाल लिया. सभी आभूषण डिब्बों में थे. सभी डिब्बों में से आभूषण निकालने के बाद घर में छोड़ दिया.
हो चुकी हैं चोरी कई घटनाएं : प्रभुनाथ नगर तथा आसपास के मुहल्लों के बंद घरों को अपराधियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है. दो माह पहले भी अपराधियों ने एक शिक्षिका तथा एलआइसी अभिकर्ता के घर से लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली थी.
इस घटना के बाद साढ़ा अयोध्या नगर गांव में एक व्यक्ति की हत्या कर दो घरों में डकैती भी हो चुकी है. मुहल्लावासियों का कहना है कि बीते दस माह में इस मुहल्ले में एक दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं.