13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन संदग्धि हिरासत में

तीन संदिग्ध हिरासत मेंदबिश. डकैती-हत्या मामले में पुलिस टीम कई स्तरों पर कर रही जांचएफएसएल की टीम प्रमाण इकट्ठा करने में जुटीनोट. फोटो डोरीगंज से मेल से भेजा गया है. संवाददाता, डोरीगंज (छपरा)डकैती व हत्या मामले के उद्भेदन की दिशा में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. एसपी सत्यवीर सिंह के द्वारा गठित विशेष […]

तीन संदिग्ध हिरासत मेंदबिश. डकैती-हत्या मामले में पुलिस टीम कई स्तरों पर कर रही जांचएफएसएल की टीम प्रमाण इकट्ठा करने में जुटीनोट. फोटो डोरीगंज से मेल से भेजा गया है. संवाददाता, डोरीगंज (छपरा)डकैती व हत्या मामले के उद्भेदन की दिशा में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. एसपी सत्यवीर सिंह के द्वारा गठित विशेष पुलिस टीम ने गुरुवार की रात जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन छापेमारी की. इस दौरान तीन संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. हालांकि पुलिस इस बाबत कुछ भी बताने से बच रही है. सिंगही सलेमपुर गांव के बालू व्यवसायी हरेश राय के घर हुई भीषण डकैती और उनके पुत्र की हत्या की घटना को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया है. पुलिस के द्वारा न केवल अपराधियों को गिरफ्तार करने की दिशा में तत्परता के साथ कार्रवाई की जा रही है, बल्कि इस घटना में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य भी जुटाये जा रहे हैं. साक्ष्यों को किया एकत्रडकैती व हत्या में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार करने और सजा दिलाने के लिए स्थिति जनित पुख्ता प्रमाण जुटाने के लिए कई स्तरों पर कार्रवाई की जा रही है. शुक्रवार को घटनास्थल पर फोरेसिंक लैब की टीम, श्वान दस्ता तथा बॉयोलॉजिकल टीम ने जांच की और साक्ष्यों को एकत्र किया. घर और बाहर, आंगन, छत पर तथा विभिन्न कमरों में टीम ने जांच की. इस दौरान डोरीगंज थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, अवतार नगर थानाध्यक्ष के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.लिये गये ये नमूनेघर के अंदर बिखरे सामान पर पड़े निशान दीवार पर टंगे शीशे से फिंगर प्रिंटडकैतों द्वारा प्रयोग किये गये डंडे से फिंगर प्रिंटछत पर, जहां भुनेश्वर राय की हत्या हुई थी, वहां से खून के धब्बेखून से सनी गंजी को किया जब्तघर से 800 मीटर पश्चिम चंवर, जहां डकैतों ने बनायी थी योजनामक्का के खेत में लूट के सामान में लगे खून के निशानछपरा-पटना पथ से दक्षिण खेत में फेंकी गयी बियर के खाली चार बोतलें, आड़ी-ब्लेड का कवर, एक जांघिया का कवर हाइटेक तरीके से हो रही है जांचहाल के वर्षों में हुईं वारदातों में यह पहली घटना है, जिसमें पुलिस ने जांच के हाईटेक तरीके को अपनाया है. सर्विलांस का प्रयोग आम हो चुका है. लेकिन बॉयोजिकल जांच, फोरेसिंक को प्रमुखता कम दी जाती है. इस मामले में पुलिस के पास जांच व कार्रवाई के लिए जो भी साधन उपलब्ध है, सभी का प्रयोग समान रूप से कर रही है. क्या कहते हैं अधिकारीफोरेसिंक लैब, बायोलॉजिकल टीम तथा श्वान दस्ते के द्वारा घटनास्थल पर जांच की गयी है और जांच के लिए नमूने का संग्रह किया गया है. यह जांच काफी महत्वपूर्ण है.अनुज कुमार सिंहथानाध्यक्ष, डोरीगंज, सारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें