जदयू के तत्कालीन नेता के अंगरक्षक की हत्या के मामले में हुई कार्रवाई
Advertisement
राजद विधायक के बड़े भाई के घर हुई कुर्की
जदयू के तत्कालीन नेता के अंगरक्षक की हत्या के मामले में हुई कार्रवाई एक ही मामले में हुई दो बार कुर्की जब्ती मशरक : जदयू के तत्कालीन नेता उपेंद्र सिंह के अंगरक्षक की हत्या मामले के आरोपित राजद विधायक के बड़े भाई दीनानाथ सिंह के मशरक माल गोदाम स्थित आवास पर पुलिस ने कुर्की जब्ती […]
एक ही मामले में हुई दो बार कुर्की जब्ती
मशरक : जदयू के तत्कालीन नेता उपेंद्र सिंह के अंगरक्षक की हत्या मामले के आरोपित राजद विधायक के बड़े भाई दीनानाथ सिंह के मशरक माल गोदाम स्थित आवास पर पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई की.
कुर्की दल का नेतृत्व इंस्पेक्टर शारदानंद सिंह एवं थानाध्यक्ष विनय कुमार ने किया. कुर्की की कार्रवाई रविवार की दोपहर 12 बजे स्थानीय गवाहों की उपस्थिति में हुई. इसमें पुलिस ने दरवाजा, खिड़की समेत अन्य सामान जब्त कर लिये.
ज्ञात हो कि इसी मामले में गत वर्ष 23 फरवरी, 2014 को भी दीना सिंह, उनके पुत्र सुधीर सिंह व बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह की घर की कुर्की की गयी थी. बताते चलें कि उक्त कार्रवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ के आदेश पर की गयी. न्यायाधीश ने 17 अगस्त, 2015 को पुन: कुर्की का आदेश दिया था.
ज्ञात हो कि 17 दिसंबर, 2011 को स्थानीय नेता के अंगरक्षक व यूपी के बलिया के गोनिया छपरा निवासी मुन्ना कुमार सिंह की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में उपेंद्र सिंह ने मशरक थाना कांड संख्या 224/11 में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उपरोक्त तीनों को नामजद अभियुक्त बनाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement