छपरा (सदर) : गड़खा प्रखंड की कोठेया पंचायत की दर्जनों महिलाओं ने उत्पाद अधीक्षक कार्यालय में पहुंच कर अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ शिकायत की. कोठेया प्राण राय के टोला फुटानी बाजार, नारांव, जो अवतार नगर थाने के अंतर्गत पड़ता है,
में अवैध शराब की दुकानों पर खुलेआम शराब की बिक्री की जाती है. उन्होंने कहा कि जब वे शिकायत करती हैं, तो 8-10 दिन तक शराब बंद हो जाती है, पुन: बिक्री शुरू हो जाती है.
इन महिलाओं में फुलेश्वरी देवी, रामझरी कुंवर, रामावती कुंवर, देवंती देवी, कांति देवी, भागवती देवी आदि शामिल थीं. इस अवसर पर उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद ने महिलाओं की शिकायत पर आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया.