संवाददाता : सीवान बुधवार को एसपी सौरभ कुमार साह ने मुफस्सिल अंचल के नौ थानों में लंबित 450 कांडों का अगले तीन दिनों के अंदर खुलासा करने का निर्देश दिया है.
एसपी के फरमान के बाद मुकदमों से जुड़े अनुसंधानकर्ताओं के होश उड़ गये हैं.अधिकतर मामले एक वर्ष पुराने हैं. प्रभात खबर ने 22 सितंबर के अंक में पृष्ठ संख्या 6 पर पुलिस की सुस्ती ने बढ़ाये अपराधियों के हौसले शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था,
जिसमें संगीन मामलों में भी पुलिस की कार्रवाई शून्य रहने पर सवाल खड़ा किया गया था. इसके बाद एसपी के ऐसे मामलों के संज्ञान में लेने की चर्चा है. एसपी श्री साह ने अपने आदेश में कहा है कि 26 सितंबर तक प्रतिवेदन समर्पित करें या तो घटना का खुलासा करें.
इस अवधि तक आदेश का अनुपालन न होने पर वेतन अवरुद्ध करते हुए आगे की विभागीय कार्रवाई की जायेगी. सबसे अधिक लंबित मामले हुसेनगंज थाना में 145 हैं. इसके अलावा जीबी नगर में 97, बड़हरिया व मुफस्सिल में 70,पचरुखी में 40, महादेवा ओपी में 26, धनौती ओपी में 18, सराय ओपी में 36 एवं जीरादेई में 29 मामले लंबित हैं.
इन मुकदमों से 70 सब इंसपेक्टर व एएसआइ अनुसंधानकर्ता हैं,जिनकी बेचैनी एसपी के आदेश के बाद बढ़ गयी है. एसपी सौरभ कुमार साह ने कहा कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए हर संभव कार्रवाई की जा रही है.
इसी क्रम में लंबित मुकदमों में भी पुलिस कार्रवाई तेज करने के लिए तीन दिनों के अंदर खुलासा का आदेश दिया गया है.अन्य थानों से भी सूची मंगायी जा रही है.