छपरा (कोर्ट) : इसुआपुर के थानाध्यक्ष की दिन-दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दिये जाने के मामले में आरोपित सोमवार को न्यायालय में हाजिर नहीं हो सका. आरोपित की बीमारी के कारण उसकी कोर्ट में पेशी नहीं हो सकी.
पेशी नहीं होने की वजह से इस मामले में होने वाली दौरा सुपुर्दगी की तिथि भी अगली पेशी तक टल गयी. दारोगा हत्या मामले में दर्ज कांड संख्या 145/14 के आरोपित अमनौर के परशुरामपुर निवासी पंकज कुमार सिंह की दौरा सुपुर्दगी होनी थी, जो उसके अनुपस्थित होने के कारण नहीं हो सका.
ज्ञात हो कि इस मामले के अन्य अभियुक्तों रिकेश कुमार सिंह, राजन कुमार सिंह, रविरंजन कुमार सिंह, गीता देवी, विजय कुमार सिंह, मुन्ना चौबे और सोनु कुमार का वाद सत्र विचारण हेतु दौरा सुपुर्दगी कर दिया गया है, केवल पंकज का ही वाद विचारण प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी विपिन बिहारी राय के न्यायालय में चल रहा है.