सारण जिला क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों एवं क्रिकेटप्रेमियों में उस समय खुशी की लहर दौड़ गयी जब सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बिहार क्रिकेट संघ का चुनाव कराये जाने संबंधी फैसले की सूचना मिली.
क्रिकेटरों ने एक-दूसरे को बधाई दी. संघ के सचिव सुनील कुमार सिंह ने कहा कि बीसीए के पुन: अस्तित्व में आने पर सूबे के खिलाड़ियों के भविष्य पर लगा विराम समाप्त हो जायेगा. सुप्रीम कोर्ट ने बिहार के साथ न्याय कर क्रिकेट के भविष्य को बचाने का कार्य किया है. इस निर्णय पर संयुक्त सचिव कैसर अनवर, विभूति नारायण शर्मा, संजय सिंह, मुकेश कु प्रिंस, प्रशांत सिंह, शुभम सिंह, अमित, रोहित, बादल, हमजा हसन, सौरभ, संदीप, अमन, प्रियांसु, अनुप, अभिषेक आर्या, सुजन, आशीष सिंह, शहनाज आदि ने खुश जतायी है.