Advertisement
दैनिक वेतनभोगी कर्मियों ने किया प्रदर्शन, रखी मांग
चतुर्थ वर्गीय पद पर नियमित नियुक्ति की मांग की छपरा : माहरणालय में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी चतुर्थ वर्गीय कर्मियों ने सोमवार को जिला पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर चतुर्थ वर्गीय पद पर नियमित नियुक्ति की मांग की. कर्मियों ने कहा कि लगभग बीस वर्षो से वे समाहरणालय के विभिन्न कार्यालयों में दैनिक […]
चतुर्थ वर्गीय पद पर नियमित नियुक्ति की मांग की
छपरा : माहरणालय में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी चतुर्थ वर्गीय कर्मियों ने सोमवार को जिला पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर चतुर्थ वर्गीय पद पर नियमित नियुक्ति की मांग की. कर्मियों ने कहा कि लगभग बीस वर्षो से वे समाहरणालय के विभिन्न कार्यालयों में दैनिक वेतन भोगी के रूप में कार्यरत हैं तथा चतुर्थ वर्गीय के पद पर नियुक्ति के उम्मीदवार अनुसेवी हैं.
विभिन्न याचिका दायर होने के कारण उनकी नियुक्तियां लगातार बाधित होती रही हैं. उन्होंने जिला पदाधिकारी द्वारा उच्च न्यायालय से मॉडिफिकेशन के बिंदु पर आदेश की मांग के जवाब में विगत 22 मई को न्यायालय द्वारा पारित किये गये आदेश के आलोक में नियुक्ति करने की मांग करते हुए कहा कि उनकी उम्र सीमा पर विचार करते हुए यथाशीघ्र उनकी नियुक्तियां की जाये.
अनुसेवियों ने मौके पर डीएम को एक आवेदन पत्र भी सौंपा. आवेदन सौंपनेवालों में कृष्णकांत राय, सवलिया तिवारी, शैलेंद्र सिंह, सुरेश चौधरी, चंदन मांझी, चंद्रमा राय, वीरेंद्र प्रसाद, संजय यादव, हीरालाल राम, सुरेंद्र यादव, दिनेश राय, राजकिशोर राम, कांति देवी आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement