17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र का सिर फूटने से स्कूल में हंगामा, पुलिस ने मामला शांत कराया

नगरा (सारण) : सोमवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय, अरवां में एक शिक्षक की पिटाई से एक छात्र का सिर फूटने से आक्रोशित अभिभावक व ग्रामीणों ने स्कूल परिसर में जम कर हंगामा किया. पीड़ित छात्र अरवां निवासी परवेज खान का 10 वर्षीय पुत्र फैजान खान बताया जाता है. छात्र की मानें, तो वह सोमवार […]

नगरा (सारण) : सोमवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय, अरवां में एक शिक्षक की पिटाई से एक छात्र का सिर फूटने से आक्रोशित अभिभावक व ग्रामीणों ने स्कूल परिसर में जम कर हंगामा किया.
पीड़ित छात्र अरवां निवासी परवेज खान का 10 वर्षीय पुत्र फैजान खान बताया जाता है. छात्र की मानें, तो वह सोमवार को विद्यालय के शिक्षक उमेश कुमार से अल्पंसख्यक वर्ग के लिए मिलनेवाली छात्रवृत्ति के बारे में पूछ रहा था. उसने कहा कि दोबारा सवाल पूछे जाने पर शिक्षक नाराज होकर उसे छड़ी से मारने लगे, जिससे उसका सिर फूट गया.
उधर सिर फटने से आक्रोशित छात्र के अभिभावक के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंच का शिक्षकों के साथ बकझक करने लगे. बाद में घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे मुखिया के प्रतिनिधि शहजाद खान, थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. वहीं, विद्यालय की एचएम गीतांजलि देवी ने शिक्षक की छड़ी से छात्र का सिर फूटने की बात को गलत बताते हुए कहा कि साइकिल से गिरने से छात्र के सिर पर चोट लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें