11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से कहीं आफत, कहीं राहत

बारिश से छपरा शहर की दर्जन भर सड़कें नरक में तब्दील छपरा (सदर) : आद्रा नक्षत्र में दूसरी बार लगातार 36 घंटे से रुक -रुक कर हो रही बारिश के कारण एक ओर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनों को गरमी से निजात मिला है. परंतु, छपरा शहर की दर्जन भर सड़कों की […]

बारिश से छपरा शहर की दर्जन भर सड़कें नरक में तब्दील
छपरा (सदर) : आद्रा नक्षत्र में दूसरी बार लगातार 36 घंटे से रुक -रुक कर हो रही बारिश के कारण एक ओर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनों को गरमी से निजात मिला है. परंतु, छपरा शहर की दर्जन भर सड़कों की नारकीय स्थिति ने नागरिकों को मॉनसून की पहली बारिश ने ही नारकीय जीवन जीने को विवश कर दिया है.
विभिन्न कार्यालयों में भी जलजमाव का नजारा : छपरा नगर पर्षद द्वारा लगातार विभिन्न नालों व छपरा शहर में जलजमाव के लिए सबसे बड़ी समस्या बन चुके खनुआ नाले की सफाई का दावा किया जाता रहा.
परंतु, मॉनसून की पहली बारिश में ही छपरा शहर की नालों की सफाई की पोल खुल गयी. जिला परिषद परिसर, समाहरणालय की पूर्वी छोर स्थित बिक्री कर विभाग, दक्षिण की ओर स्थित एडीएम आदि आधा दर्जन पदाधिकारियों के कार्यालय, प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय परिसर, नगर थाना परिसर, सदर अस्पताल के अलावा विभिन्न शिक्षण संस्थानों के परिसर में जलजमाव है.
इस कारण इन कार्यालयों में आनेवाले पदाधिकारियों, कर्मचारियों व आम जनों, खास कर बच्चों को कीचड़युक्त जल के बीच पार कर अपने कार्यालय या विद्यालय में जाने की मजबूरी है. परंतु, नगर पर्षद प्रशासन ने कभी इस ओर ध्यान देने की जरूरत नहीं समझी.
नरक में तब्दील दर्जन भर सड़कें बनीं परेशानी का सबब : छपरा शहर की लचर जलनिकासी व सफाई व्यवस्था की वजह से दर्जन भर कीचड़युक्त सड़कें राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गयी हैं.
शहर के गांधी चौक, छपरा कचहरी स्टेशन रोड, छपरा जंकशन रेलवे कॉलोनी, स्टेशन परिसर, छपरा जंकशन जानेवाली सड़क, भगवान बाजार थाना रोड, मौना साढ़ा रोड, मौना चौक से साहेबगंज जानेवाली सड़क, जोगिनिया कोठी से नगरपालिका चौक जानेवाली सड़क पर सड़ांध फैलने के कारण राहगीर येन-केन प्रकारेण आवश्यक कार्यो के लिए सड़कों को पार करते हैं.
इसके अलावा इन सड़कों की दोनों तरफ बारिश शुरू होते ही नाले का कचरा, नगर पर्षद द्वारा निकाल सड़क पर रख देने के कारण उससे निकलनेवाली बदबू व कीचड़ नागरिकों के लिए लगातार परेशानी का सबब बन रहे हैं. परंतु, नगर पर्षद प्रशासन इन समस्याओं की ओर देखने की जरूरत नहीं समझता.
गड्ढे में तब्दील सड़क बारिश के बाद बनी जानलेवा : जलालपुर. गड्ढे में तब्दील बसडी-साहपुर सड़क मॉनसून की पहली बारिश के बाद झील में तब्दील हो गयी है.
जगह-जगह पर सड़क में बने गड्ढों में जलजमाव के कारण इस सड़क से गुजरनेवाले राहगीरों को प्रतिदिन परेशानी के साथ-साथ छोटी-मोटी घटनाओं का शिकार होना पड़ रहा है. बसडीला, अनवर, देवरिया, हसुलाही, घोघवलिया होती जलालपुर प्रखंड मुख्यालय जानेवाली यह सड़क दर्जनों गांवों के लोगों के लिए लाइफलाइन साबित होनेवाली इस सड़क की दुर्दशा से नागरिकों में गुस्सा एवं नाराजगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें