तरैया : डकैती व हत्या के एक दर्जन से अधिक मामलों के आरोपित वीरा नट को पुलिस ने रामपुर महेश गांव से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के समक्ष वीरा ने विगत अप्रैल में मांझोपुर गांव स्थित बलीराम सिंह के घर से साढ़े छह लाख रुपये के लूटकांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है.
पुलिस ने वीरा की निशानदेही पर कई स्थानों पर छापेमारी कर लूटकांड का सामान बरामद किया. गिरफ्तारी व छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष अजय पासवान, एसआइ मनोज कुमार प्रसाद व प्रवीण कुमार ने किया.