11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हराजी के लोगों से है दिल का रिश्ता : मनोज तिवारी

दिघवारा : प्रखंड की हराजी पंचायत के हराजी गांव में मंगलवार की शाम भोजपुरी अभिनेता व सांसद मनोज तिवारी मृदुल पहुंचे एवं वस्तु बिहार के मालिक विनय तिवारी के पिता स्व. बालेश्वर तिवारी की पुण्य स्मृति के उपलक्ष्य में सामुदायिक भवन व स्टेज का लोकार्पण किया. इस अवसर पर सांसद श्री तिवारी ने कहा कि […]

दिघवारा : प्रखंड की हराजी पंचायत के हराजी गांव में मंगलवार की शाम भोजपुरी अभिनेता व सांसद मनोज तिवारी मृदुल पहुंचे एवं वस्तु बिहार के मालिक विनय तिवारी के पिता स्व. बालेश्वर तिवारी की पुण्य स्मृति के उपलक्ष्य में सामुदायिक भवन व स्टेज का लोकार्पण किया.
इस अवसर पर सांसद श्री तिवारी ने कहा कि हराजी के लोगों से उनका दिल का रिश्ता है एवं उनको यहां आने पर घर जैसा अनुभव होता है. हर बार ग्रामीणों व परिजनों का व्यवहार उनको हराजी खींच लाता है. श्री तिवारी ने वास्तु बिहार के मालिक विनय तिवारी के मातृभूमि प्रेम की प्रशंसा की एवं कहा कि हर व्यक्ति को अपने जन्म स्थान से विशेष लगाव रखना चाहिए. उन्होंने जन्म स्थान की तुलना मंदिर से भी की एवं ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे समय-समय पर हराजी आते रहेंगे एवं इस गांव में भी वास्तु बिहार द्वारा जनहित के कई कार्य पूरे करवाये जायेंगे ताकि लोगों को असुविधा न हो.
बाद में लोगों की मांग पर वास्तु बिहार के ब्रांड एंबेसडर मनोज तिवारी ने तीन-चार गीतों को गुनगुनाकर दर्शकों का मनोरंजन किया. फिर शाम के लगभग पांच बजे वे गड़खा सूर्य मंदिर की ओर रवाना हो गये. इस अवसर पर विनय तिवारी, दिनेश तिवारी, पूर्व प्रखंड प्रमुख जनार्दन सिंह चौहान समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें