Advertisement
कुछ सड़ रहीं, तो कुछ बसें बच्चों को ढो रहीं
छपरा (नगर) : जेपी विश्वविद्यालय सहित कई अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में तत्कालीन सांसद लालू प्रसाद के कोष से दी गयीं करोड़ों रुपये की बसें कॉलेज कैंपस में सड़ रही हैं. वैसे इनमें से कुछ संबद्ध कॉलेजों द्वारा कभी-कभी परीक्षा के दौरान अपने छात्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने में इसका उपयोग किया जाता है, […]
छपरा (नगर) : जेपी विश्वविद्यालय सहित कई अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में तत्कालीन सांसद लालू प्रसाद के कोष से दी गयीं करोड़ों रुपये की बसें कॉलेज कैंपस में सड़ रही हैं. वैसे इनमें से कुछ संबद्ध कॉलेजों द्वारा कभी-कभी परीक्षा के दौरान अपने छात्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने में इसका उपयोग किया जाता है, तो कुछ बसों का उपयोग कॉन्वेंट के बच्चों को ढोने में किया जा रहा है.
बहरहाल जिन स्कूल व कॉलेज द्वारा कभी-कभी ही सही बसों का परिचालन किया जा रहा है, उनकी बसें तो चालू हालत में है. मगर, अधिकांश स्कूल व कॉलेजों में बसों के पहिये एजेंसी से वहां पहुंचने के बाद कभी हिले ही नहीं. इस कारण धूप व बारिश में खड़े-खड़े करोड़ों रुपये की बस बरबाद हो रही हैं.
वहीं, जेपीएम कॉलेज परिसर में खड़ी बस से बैटरी सहित अन्य सामान की चोरी हो चुकी है.जरूरत है, फिर भी परिचालन नहीं :कॉलेज व स्कूलों को छोड़ भी दें, तो बसों के परिचालन में सक्षम जेपी विवि प्रशासन भी आवंटित दोनों बसों के उपयोग के प्रति उदासीन है. उसमें भी यहां पहुंचने के लिए बिना रिजर्व टेंपो व रिक्शा के संभव ही नहीं है. ऐसे में यहां पीजी डिपार्टमेंट में क्लास करने आनेवाले पीजी शिक्षक व छात्रों को हर दिन परेशानी ङोलनी पड़ रही है.
कमोबेश यही स्थिति विवि में कार्यरत कर्मियों की भी है. विवि परिसर में बसों के परिचालन शुरू करने के लिए विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा कई बार मांग भी की जा चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement