11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइटेक होगी शहर की सुरक्षा व्यवस्था

सीसीटीवी कैमरे से कवर होगा शहरी क्षेत्र, रहेगी पुलिस की नजर छपरा (सारण) : शहर की सुरक्षा व्यवस्था हाइटेक होने लगी है. शहर के प्रत्येक चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम शुक्रवार से शुरू हो गया है. पहले दिन थाना चौक पर सीसीटीवी कैमरा लगाये गये. अब इसके माध्यम से शहर की गतिविधियों पर […]

सीसीटीवी कैमरे से कवर होगा शहरी क्षेत्र, रहेगी पुलिस की नजर
छपरा (सारण) : शहर की सुरक्षा व्यवस्था हाइटेक होने लगी है. शहर के प्रत्येक चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम शुक्रवार से शुरू हो गया है. पहले दिन थाना चौक पर सीसीटीवी कैमरा लगाये गये. अब इसके माध्यम से शहर की गतिविधियों पर पुलिस नजर रखेगी. आपराधिक घटनाओं तथा अपराधियों पर लगाम कसने में सहूलियत होगी. विधि-व्यवस्था का संधारणबेहतर ढंग से हो सकेगा. आम नागरिकों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने में पुलिस सक्षम हो सकेगी और त्वरित कार्रवाई हो सकेगी.
उपद्रवियों पर कसेगा लगाम : शहर के प्रत्येक चौक-चौराहों पर लगाये जा रहे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से उपद्रवियों पर लगाम कसा जा सकेगा. जुलूस, यात्र, प्रदर्शन, मेला आदि के दौरान उपद्रव मचाने, तोड़-फोड़ करने और शांति व्यवस्था भंग करने वालों की पहचान करना आसान हो जायेगा तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने में पुलिस को मदद मिलेगी.हड़ताल के दौरान गुंडागर्दी करनेवालों की भी पहचान आसानी से हो सकेगी.
आपराधिक घटनाओं पर होगा नियंत्रण :शहर में दिन-दहाड़े होनेवाली आपराधिक घटनाएं भी नियंत्रित करने में पुलिस को मदद मिलेगी. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर न केवल अपराधियों की पहचान हो सकेगी, बल्कि घटना के साक्ष्य के रूप में सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का इस्तेमाल हो सकेगा. चौक-चौराहों पर सक्रिय अपराधियों पर भी पुलिस नजर रख सकेगी. बाइक चोरी की घटनाओं तथा सड़क दुर्घटनाएं नियंत्रित होने की पुलिस को उम्मीद है.
ट्रैफिक व्यवस्था पर रहेगी नजर :शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर सीसीटीवी कमैरे से नजर रखी जा सकेगी और सड़क पर वाहन खड़ा करके जाम लगानेवालों पर त्वरित कार्रवाई हो सकेगी. इसका लाभ यह होगा कि जहां भी सड़क जाम लगेगा, वहां की ट्रैफिक पुलिस को तुरंत निर्देश देकर जाम हटवाया जा सकेगा. साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था के संधारण में लगाये गये पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली भी पदाधिकारी नजर रख सकेंगे.
सड़क जाम करनेवालों की खैर नहीं : विभिन्न समस्याओं को लेकर शहर में सड़क जाम करनेवालों की खैर नहीं होगी. सड़क दुर्घटना होने, बिजली, पानी, राशन-केरोसिन, सफाई आदि की समस्या को लेकर प्रशासन को आगाह किये बिना सड़क जमा करने वालों पर सीसीटीवी कैमरे की नजर रहेगी. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से सड़क जाम करनेवालों की पहचान हो सकेगी. फुटेज को आधार बना कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें