Advertisement
नहीं कम रहे अपराध व्यवसायियों में रोष
छपरा (सारण) : सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र में लगातार हो रही लूट की घटनाओं पर काबू पाने में पुलिस की विफलता से व्यवसायियों में आक्रोश बढ़ रहा है. दिघवारा, नयागांव, सोनपुर, दरियापुर, परसा थाना क्षेत्रों में हाल के दिनों में हुई लूट की घटनाओं में संलिप्त अपराधियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम रही है. अनुमंडल पुलिस […]
छपरा (सारण) : सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र में लगातार हो रही लूट की घटनाओं पर काबू पाने में पुलिस की विफलता से व्यवसायियों में आक्रोश बढ़ रहा है. दिघवारा, नयागांव, सोनपुर, दरियापुर, परसा थाना क्षेत्रों में हाल के दिनों में हुई लूट की घटनाओं में संलिप्त अपराधियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम रही है.
अनुमंडल पुलिस की निष्क्रियता से आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इस वजह से क्षेत्र के व्यवसायियों में भय व दहशत का माहौल बना हुआ है. इस कारण कहीं भी लूट, डकैती, हत्या की घटना होने के बाद सड़क जाम कर व्यवसायी आंदोलन पर उतारू हो जा रहे हैं.
नयागांव लूट कांड में नहीं मिली सफलता
सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र के नयागांव बाजार से स्वर्ण आभूषण व्यवसायी विकास कुमार को घायल कर लाखों रुपये के आभूषण लूटने वाले अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी है. दिसंबर माह में हुई इस घटना में संलिप्त अपराधियों की शिनाख्त भी पुलिस नहीं कर पायी है. विकास के साथ लूटपाट की घटना उस समय हुई, जब वह शाम में अपनी दुकान बंद कर घर वापस लौट रहा था. इस घटना के एक माह पहले भी उसके साथ लूटपाट हुई थी.
अब तक नहीं पकड़े गये भोला के हत्यारे
दरियापुर थाना क्षेत्र के सज्जनपुर मटिहान गांव के भोला अमीन के हत्यारे को पुलिस नहीं पकड़ पायी है. दिघवारा बाजार से घर जाते समय अपराधियों ने डेढ़ वर्ष पहले भोला अमीन को चाकू से गोद-गोद कर मौत के घाट उतार दिया था और उनकी बाइक लूट ली थी. हत्यारों का पता नहीं चलने से भोला अमीन के परिजनों में पुलिस के प्रति आक्रोश है.
लुटेरे पकड़ से बाहर
दरियापुर थाना क्षेत्र के मटिहान-भैरोपुर पथ पर अपराधियों द्वारा करीब दो दर्जन वाहनों के यात्राियों को लूटने के मामले में भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है. दिसंबर, 2014 में अपराधियों ने शीशम का पेड़ काट कर सड़क पर गिरा दिया और दो दर्जन वाहनों के यात्राियों से लाखों रुपये व सामान लूट लिये थे. इस दौरान अपराधियों ने शव को लेकर जा रहे एंबुलेंस को भी नहीं बख्शा. परिजनों से 30 हजार रुपये लूट लिये थे. इस मामले में भी पुलिस अबतक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.
पुलिस कर रही जांच
दिघवारा में गैस एजेंसी से हुई लूट के मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. अपराधियों की पहचान नहीं हुई है.
अशोक चौधरी, एसडीपीओ, सोनपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement