17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा-पटना एनएच 19 पर चढ़ा बाढ़ का पानी

प्रशासन ने वाहनों के आवागमन पर रोक लगायी छपरा (सारण): चारों नदियों का जलस्तर एक साथ बढ़ने के कारण जिले में सोमवार को काफी भयावह स्थिति उत्पन्न हो गयी. दर्जनों नये गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया. छपरा-पटना एनएच 19 पर बाढ़ का पानी आ जाने से प्रशासन ने वाहनों के आवागमन पर […]

प्रशासन ने वाहनों के आवागमन पर रोक लगायी

छपरा (सारण): चारों नदियों का जलस्तर एक साथ बढ़ने के कारण जिले में सोमवार को काफी भयावह स्थिति उत्पन्न हो गयी. दर्जनों नये गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया. छपरा-पटना एनएच 19 पर बाढ़ का पानी आ जाने से प्रशासन ने वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है. छपरा शहर में भी बाढ़ का पानी बढ़ते जा रहा है. जिले के दर्जन भर से अधिक स्थानों पर बाढ़ का पानी तटबंधों से ओवरफ्लो कर रहा है. इस वजह से बाढ़ का संकट गहराता जा रहा है. गंगा व सोन नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. सरयू व गंडक अभी खतरे के निशान से नीचे हैं, लेकिन सभी के जल स्तर में लगातार वृद्धि जारी है. गंगा के जल स्तर में बेतहाशा वृद्धि के कारण महेशिया और सांझा जमींदारी बांध से माही नदी में बाढ़ का पानी ओवरफ्लो कर रहा है. सोनपुर के सुखदेव घाट पर करीब साढ़े तीन सौ मीटर लंबाई में गंगा नदी के तट पर कटाव जारी है. छपरा-पटना मेन रोड पर गंगा नदी के बाढ़ का पानी दक्षिण से उत्तर की ओर बह रहा है. अवतार नगर थाने के पास गंगा नदी का दबाव अधिक है. अस्थायी बांध बना कर वहां बाढ़ का पानी रोका गया है. अवतार नगर तथा आसपास के बाढ़पीडि़तों में आक्रोश का माहौल है और बाढ़पीडि़तों का गुस्सा कभी आंदोलन का रूप ले सकता है. गुस्से का कारण है कि बांध बांधे जाने से दक्षिण में स्थित बबुआ, निराला टोला, कंसदियारा, पकवलिया गांवों में जल स्तर बढ़ता जा रहा है.

शहर में बढ़ीं मुश्किलें

छपरा शहर में बाढ़ के पानी के लगातार बढ़ने से नागरिकों की मुश्किलें बढ़ गयी है. व्यावसायिक मंडी साहेबगंज में भी बाढ़ का पानी बहने लगा. पहले से सरकारी बाजार, तीनकोनिया, करीमचक, कुरैशी मुहल्ला, साहेबगंज सोनारपट्टी, इमली मुहल्ला, नयी बाजार, सीढ़ी घाट, रतनपुरा समेत शहर की दक्षिणी छोर पर स्थित निचले हिस्से में बाढ़ का पानी बढ़ गया है.

110 सेमी ऊपर पहुंची गंगा

जिले में गंगा नदी खतरे के निशान से 110 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. नदी भी खतरे के निशान से 51 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. दोनों के जल स्तर में वृद्धि जारी है. गंगा नदी प्रति घंटा एक सेंटीमीटर की दर बढ़ रही है. सरयू व गंडक नदियों के निशान से नीचे हैं. माही, बोहटा, गंडकी, तैल, सोंधी नदियों के जल स्तर में वृद्धि हो रही है और नदियों के तटबंधों पर कई स्थानों पर खतरा बना हुआ है. साथ ही नदियों से बाढ़ का पानी ओवरफ्लो कर रहा है.

नये इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी

दरियापुर प्रखंड के बजहिया, जोगाचक, शामचक, मनिकाचक, रामपुर अनंत, अकीलपुर आदि गांव बाढ़ के पानी से घिर गया है तथा सड़कों के करीब पानी पहुंचने की आशंका बढ़ गयी है. सोनपुर प्रखंड के सबलपुर, राहर दियारा, नजरमीरा, रसूलपुर, नटवा, नयागांव, हासिलपुर, महमूदचक भी बाढ़ के आगोश में आ गया है, जिससे कई गांवों में सड़क मार्ग भी बाढ़ के पानी में डूब गये हंै और मुख्य मार्ग से संपर्क भंग हो गया है.

वितरण में धांधली की शिकायत

रिविलगंज प्रखंड की सिताब दियारा पंचायत के वार्ड संख्या 10 से लेकर 15 तक बाढ़ पीडि़तों के बीच राहत सामग्री वितरण में गड़बड़ी करने की शिकायत वार्ड सदस्य परमात्मा सिंह ने डीडीसी से की है. उन्होंने इसकी जांच कराने और पीडि़तों के बीच राहत सामग्री का वितरण कराने की मांग की है.

छपरा मार्ग से हो रहा है आवागमन

छपरा-पटना मेन रोड पर अवतार नगर थाना से झौवा ढाला तक गंगा नदी के बाढ़ का पानी का बहाव हो रहा है, जिसके मद्देनजर प्रशासन ने मेन रोड पर वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी है. छपरा से पटना जानेवाले वाहनों का आवागमन गड़खा-शीतलपुर मार्ग से किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें