Advertisement
17 शिक्षकों का नियोजन अवैध
मानकों को ताक पर रख नियोजन संबंधित रिपोर्ट बीइओ ने भेजी मामला बनियापुर भाग दो का बनियापुर भाग एक के बीइओ द्वारा प्रभार नहीं देने व बैकडेटिंग अनियमितता करने की शिकायत छपरा (सदर) : बनियापुर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में कम-से-कम 17 शिक्षकों को मानकों को ताक पर रख कर बिना रिक्ति के ही नियोजन […]
मानकों को ताक पर रख नियोजन संबंधित रिपोर्ट बीइओ ने भेजी
मामला बनियापुर भाग दो का
बनियापुर भाग एक के बीइओ द्वारा प्रभार नहीं देने व बैकडेटिंग अनियमितता करने की शिकायत
छपरा (सदर) : बनियापुर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में कम-से-कम 17 शिक्षकों को मानकों को ताक पर रख कर बिना रिक्ति के ही नियोजन करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में बनियापुर भाग दो के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ब्रजकिशोर सिंह ने निदेशक प्राथमिक शिक्षा बिहार, क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, सारण, जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण को पत्र देकर पूरे मामले में मार्गदर्शन मांगा है.
प्रेषित पत्र में उन्होंने लिखा है कि 17 शिक्षकों की नियुक्ति अवैध तरीके से की गयी है. इसमें शिक्षक नियोजन नियमावली का पूरी तरह उल्लंघन किया गया है. अपने पत्रंक 82 में डीपीओ स्थापना को प्रेषित पत्र में उन्होंने लिखा है कि एक से पांच वर्ग के लिए शिक्षक पात्रता पास करनेवाले को नियमों की अवहेलना कर छह से आठ के लिए नियोजित कर दिया गया है. संस्कृत विषय में बिना उपशास्त्री प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण किये ही सीधे शास्त्री परीक्षा उत्तीर्णता के आधार पर नियम के विरुद्ध नियोजन कर दिया गया है.
कई अवैध तरीके से नियोजित शिक्षकों के वेतन का भी हो रहा भुगतान : प्रेषित पत्र में उन्होंने लिखा है कि इन कुछ नियोजित शिक्षकों का मानदेय भुगतान अभी शुरू नहीं हुआ है, तो कुछ का मानदेय अवैध नियोजन होने के कारण अधोहस्ताक्षरी ने तत्काल रोक लगा दी है. पत्र में उन्होंने यह भी निर्गत किया है कि इन सभी शिक्षकों का नियोजन प्रथमदृष्टया अवैध है.
बनियापुर भाग दो के बीइओ ने अब तक नहीं दिया प्रभार : इस संबंध में भाग दो के बीइओ ब्रजकिशोर सिंह ने अपने पत्रंक 83 के द्वारा इन सभी पदाधिकारियों को प्रेषित पत्र में लिखा है कि उन्होंने 19 सितंबर, 2014 को प्रभार लिया तथा 26 सितंबर से विधिवत कार्य प्रारंभ किया. परंतु, बनियापुर भाग के बीइओ कमरूद्दीन अंसारी ने अब तक मुङो प्रभार नहीं दिया है. इससे विभागीय कार्यो के निष्पादन में परेशानी होती है.
वहीं, उनके द्वारा बैकडेटिंग में कार्य किया जा रहा है. इसका उदाहरण मध्य विद्यालय, सहाजितपुर की रीता गुप्ता, मध्य विद्यालय मौजे गांव के सुनील कुमार राम, रविशंकर कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय के रामबाबू प्रसाद शर्मा के द्वारा शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार द्वारा पारित आदेश के आलोक में अक्तूबर में योगदान कराया गया, जबकि बैकडेटिंग कर मेरे प्रभार लेने के पूर्व की तिथि में ही योगदान कराया गया. यही नहीं, वेतन भुगतान के लिए इन सभी शिक्षकों का मास्टर डाटा भाग दो के बीइओ द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के कार्यालय में सौंपा गया है, जो पूरी तरह उनके कार्यक्षेत्र में हस्तक्षेप है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement