तरैया (सारण) : प्रखंड के माधोपुर छोटा गांव में पिछले एक माह में एक ही परिवार के तीन व्यक्ति की मौत जादू–टोना के चक्कर में हो गयी. उक्त गांव निवासी मृतक रहमत मियां के 12 वर्षीय पुत्र सद्दाम की मौत सोमवार को हो गयी. गत माह मृतक सद्दाम के अब्बा रहमत मियां व अम्मा फातिमा खातून की मौत हो चुकी है.
इस परिवार पर जादू–टोना का चक्कर लग गया है. पहले सद्दाम के अब्बा की मौत हुई, उसके बाद अम्मा की और सोमवार को उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद उक्त गांव के ही सवाल साई के पुत्र मीर हसन को पकड़ कर जम कर उसकी धुनाई की गयी.
इस पर मीर हसन ने अपनी सभी करतूत ग्रामीणों को सुनायी. उक्त परिवार के तीन व्यक्ति की मौत के बाद अब भी सद्दाम की दो बहनें मोबिना व चुन्नी गंभीर हालत में पड़ी हुई हैं. जादू–टोना का चक्कर चलाने वाले कथित व्यक्ति मीर हसन जादूगर की ग्रामीण पिटाई करने के बाद उस स्थान पर ले गये, जहां वे जादू–टोना से अपना काम सिद्ध करता था.
उक्त स्थान से जमीन में गड़ा कबूतर, काला कपड़ा, मिट्टी का बरतन व अन्य समान मिला. इसके बाद ग्रामीणों को सच्चाई का पता चला और पुन: उक्त व्यक्ति की धुनाई की. गांव के ही मीर हसन द्वारा गांव के एक गरीब परिवार की जिंदगी उजाड़ कर पूरे परिवार को तबाह कर दिया.
मीर हसन पर ग्रामीणों की पिटाई का कोई असर नहीं दिख रहा था. इधर, बीमार दोनों लड़कियों व पकड़े गये जादूगर को लेकर ग्रामीण बड़हरिया (सीवान) मस्तान बाबा के पास ले गये. समाचार प्रेषण तक इस घटना की जानकारी पुलिस को नहीं थी.