Advertisement
तीन सीएस पर एफआइआर का निर्देश
मध्यमा परीक्षा का अंतिम दिन डीएम ने तीनों केंद्रों के सीएस को हटा कर बीइओ को किया तैनात निरीक्षण से परीक्षा केंद्रों पर हड़कंप छपरा (नगर) : बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित मध्यमा परीक्षा के अंतिम दिन जिले में निर्धारित तीनों केंद्रों पर कदाचार व कु व्यवस्था पर प्रशासन की नींद खुली. सूत्रों की […]
मध्यमा परीक्षा का अंतिम दिन
डीएम ने तीनों केंद्रों के सीएस को हटा कर बीइओ को किया तैनात
निरीक्षण से परीक्षा केंद्रों पर हड़कंप
छपरा (नगर) : बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित मध्यमा परीक्षा के अंतिम दिन जिले में निर्धारित तीनों केंद्रों पर कदाचार व कु व्यवस्था पर प्रशासन की नींद खुली. सूत्रों की मानें, तो डीएम दीपक आनंद ने मंगलवार को प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान बड़ा तेलपा स्थित रामदयाल शुभनारायण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण के क्रम में वहां तैनात सीएस को अपने साथ लेते गये.
कमोबेश अन्य केद्रों पर भी यही स्थिति देख डीएम श्री आनंद ने तीनों केंद्रों के सीएस को हटाने के साथ ही उन पर एफआइआर करने का आदेश दे दिया. बाद में डीइओ शिवेंद्र शर्मा द्वारा द्वितीय पाली की परीक्षा के लिए तीनों केंद्र पर क्रमश: मढ़ौरा, रिविलगंज व सदर बीइओ को सीएस के पद पर नियुक्त कर परीक्षा ली गयी.
मालूम हो कि मंगलवार को मध्यमा की अंतिम परीक्षा थी. मंगलवार को प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान तीनों केंद्रों के सीएस को हटाये जाने के बाद तीनों केंद्रों पर हड़कंप रहा. वहीं, कई केंद्रों पर द्वितीय पाली की परीक्षा देर से शुरू हुई. बड़ा तेलपा स्थित परीक्षा केंद्र के सीएस को डीएम द्वारा अपने साथ ले जाने से नाराज वीक्षकों द्वारा परीक्षा केंद्र के बाहर ताला जड़ परीक्षार्थियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी. बाद में परीक्षार्थियों के हो हंगामे के बीच नये सीएस के रूप में पहुंचे बीइओ द्वारा गेट में लगा ताला खुलवा कर परीक्षा ली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement