दिघवारा : थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अधीन सैदपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर कुछ पट्टीदारों द्वारा एक अधेड़ व्यक्ति की चाकू से गोद कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना शनिवार की देर रात्रि की है. मृतक व्यक्ति की पहचान सैदपुर गांव निवासी 55 वर्षीय रामजी सिंह के रूप में की गयी है.
घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में मृतक के पुत्र पवन सिंह ने बताया है कि उसके पिता शनिवार को घर से सामान खरीदने दिघवारा बाजार आये थे. लौटने के क्रम में सैदपुर गांव के समीप पुरानी रंजिश को लेकर अजय सिंह, मंजय सिंह, सुनील सिंह, पुल्हावन सिंह, संजय सिंह व सोनू कुमार ने उन पर चाकू से हमला करते हुए जान लेने की कोशिश की.
बाद में हल्ला होने पर कुछ लोग घटना स्थल पर जुट गये, जिसके बाद घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. पटना जाने के क्रम में हाजीपुर के गंडक पूल के समीप उसने दम तोड़ दिया. पुलिस रविवार की सुबह लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.
थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मृतक के पुत्र के बयान थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए छह लोगों को नामजद किया गया है. घटना जमीनी विवाद को लेकर हुई है. पुलिस सभी नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
* पूर्व में भी दर्ज हुई थी प्राथमिकी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व में भी जमीन संबंधित विवाद को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी. इसके बाद 12 फरवरी, 2012 को थाने में दोनों पक्षों द्वारा अलग–अलग प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी थी. इसमें दोनों पक्षों के 15 लोग नामजद हुए थे.
* बदले की भावना से की हत्या
सूत्र बताते हैं कि कुछ समय पूर्व रामजी सिंह के परिजनों द्वारा मंजय सिंह सहित अन्य लोगों के साथ मारपीट हुई थी. इससे लेकर लोग बदले की फिराक में थे और शनिवार को मौके मिलते ही उनलोगों ने वृद्ध की हत्या कर दी.