छपरा (सदर) : मशरक प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, गंडामन में 16 जुलाई को विषाक्त भोजन खाने से पीड़ित एक रसोइया समेत 25 बच्चों को अगले सप्ताह तक मेडिकल बोर्ड की स्वीकृति के बाद घर आने की संभावना है. इसके लिए सारण के सिविल सजर्न विनय कुमार यादव के निर्देशित किया गया है कि पीएमसीएच प्रशासन से लगातार संपर्क में रहें. बच्चों की स्थिति दिनों–दिन काफी बेहतर हुई है.
* ज्यादा असर लड़कियों पर
गंडामन स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में विषाक्त भोजन खाने से मृत 23 बच्चों तथा इलाजरत 24 बच्चे मिला कर 47 में से 29 लड़कियां हैं. जिन लड़कियों का पीएमसीएच में रसोइया मीना देवी के साथ इलाज चल रहा है, उनमें प्रियंका कुमारी, प्रेमण कुमारी, रेश्मी कुमारी, प्रीति कुमारी, उपेंद्र कुमार, सरिता कुमारी, निशा कुमारी, प्रियंका कुमारी, काजल कुमारी, अंजू कुमारी, खुशि कुमारी, पिंकी कुमारी, कांति कुमारी, शोभा कुमारी, अंजलि कुमारी, रागिनी कुमारी, नेहा कुमारी व खुशी कुमारी शामिल हैं. इनमें कई छात्राओं के नाम तो एक हैं, परंतु माता–पिता अलग हैं. वहीं, इलाजरत छात्रों में सुजीत कुमार, उपेंद्र कुमार, मंटू कुमार, छठू कुमार, अभिषेक कुमार, आदित्य कुमार शामिल हैं. मृत छात्राओं में ममता कुमारी, काजल कुमारी (स्व. दीनानाथ), प्रियंका कुमारी, बेबी कुमारी, काजल कुमारी (रामानंद राम), दीपू कुमारी, सुमन कुमारी, खुशबू कुमारी, रीना कुमारी, शांति कुमारी, आरती कुमारी शामिल हैं.
* कोलकाता जायेगा सैंपल
डीएम अभिजीत सिन्हा ने कहा कि खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा पूर्व में झारखंड के धनबाद स्थित मादा की जांच लेबोरेटरी में सीवान तथा गोपालगंज के क्रमश: माड़ीपुर तथा बगौरा के खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा भेजे गये सैंपल की जांच करने से इनकार कर दिया गया था.
ऐसी स्थिति में खाद्य सुरक्षा विभाग के अभिहीत पदाधिकारी एसएम झा द्वारा मोलनापुर मध्य विद्यालय से लिया गया चावल, पानी तथा सब्जी के सैंपल जांच के लिए कोलकाता स्थित जांच लेबोरेटरी में भेजने का निर्देश दिया गया है. मालूम हो कि खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने सीवान तथा गोपालगंज के दोनों विद्यालयों के चापाकल के पानी की जांच से इनकार करने के बाद दोनों जिलों के डीएम को पानी का नमूना लौटा दिया गया है.
* सरकार को भेजा प्रस्ताव
धर्मासती गंडामन गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जलमीनार, आंगनबाड़ी केंद्र, कौशल उन्नयन केंद्र तथा उच्च विद्यालय के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव प्रमंडलीय आयुक्त के माध्यम से राज्य मुख्यालय को भेजा गया है.
डीएम अभिजीत सिन्हा के अनुसार, एडीएम कामेश्वर शुक्ल व अन्य कनीय पदाधिकारियों के द्वारा इस संबंध में सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद प्रस्ताव भेजा गया है. मालूम हो कि प्रस्ताव मिलते ही 15 से 20 करोड़ की इस विकास योजना के तहत निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा.
* मोलनापुर मध्य विद्यालय के जब्त नमूने जांच के लिए कोलकाता भेजे जायेंगे
* गंडामन में विषाक्त भोजन से मृत या पीड़ित 47 विद्यार्थियों में 29 लड़कियां
* गंडामन मेंभूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव सरकार को भेजा