* सदर व रिविलगंज की सात पंचायतों के दर्जन भर गांव आंशिक रूप से कुप्रभावित
छपरा (सदर) : गंगा व सरयू के जल स्तर में वृद्धि के कारण सारण जिले के दो प्रखंडों छपरा सदर व रिविलगंज की कम–से–कम सात पंचायतों के दर्जनों गांव आंशिक रूप से प्रभावित हुए हैं.
ऐसी स्थिति में छपरा सदर तथा रिविलगंज के सीओ को बाढ़ की स्थिति पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. वहीं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से कम–से–कम डेढ़ दर्जन नावें ग्रामीणों की सुविधा के मद्देनजर उपलब्ध करायी गयी हैं.
सदर प्रखंड का कोटवा पट्टी रामपुर, रायपुर बिंनगांवा, बड़हरा महाजी, रिविलगंज का प्रभुनाथ नगर, सिताब दियारा, दिलियारहीमपुर आदि पंचायतें बाढ़ से आंशिक रूप से ग्रसित हुई हैं. उन्होंने कहा कि इन गांवों के ग्रामीणों को जहां जल स्तर में वृद्धि के मद्देनजर पूरी तरह सचेत रहने का निर्देश दिया गया है, वहीं चौकीदार, होमगार्ड व जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों के माध्यम से स्थिति पर नजर रखी जा रही है, जिससे किसी भी प्रकार की परेशानी लोगों को नहीं हो सके.
उधर, शहर से सटी दक्षिण दिलियारहीमपुर पंचायत के सामने साहेबगंज सोनारपट्टी, बिन टोलिया, अड्डा, उमानाथ मंदिर, धर्मनाथ मंदिर, नेवाजी टोला में बाढ़ का पानी लगातार बढ़ने से छपरा शहर के दक्षिण किनारे बसे लोगों में एक बार फिर बाढ़ का भय सता रहा है.
हालांकि पानी तेजी से बढ़ने से जहां लोग भयभीत हैं, वहीं प्रशासन द्वारा भी बाढ़ से बचाव के लिये सभी आवश्यक तैयारियां किये जाने का दावा डीएम अभिजीत सिन्हा ने किया. उधर, नदियों के जल स्तर में वृद्धि के कारण मांझी के मझनपुरा में कटाव हो रहा है. वहीं, दिघवारा, सोनपुर, मकेर, पानापुर, तरैया आदि प्रखंडों में नदी के किनारे बसे लोगों में बाढ़ के पानी तथा नदी में कटाव को लेकर ग्रामीण भयभीत हैं.
* किनारे बसे लोगों व जल संसाधन विभाग को किया गया सतर्क
* डेढ़ दर्जन नावों की व्यवस्था हुई बाढ़ग्रस्त लोगों की सुविधा के मद्देनजर
* सीओ को बाढ़ की स्थिति पर नजर रखने का दिया गया निर्देश