सोनपुर : थाना क्षेत्र के गोला बाजार एक नंबर रेलवे गुमटी के निकट अर्चना रेडिमेड सेंटर नामक दुकान में आग लगने के कारण पूरा सामान राख हो गया. इस कारण लगभग पांच लाख रुपये के नुकसान होने का अनुमान है.
आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है लेकिन लोगों का अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. आस–पास के लोगों ने बताया मंगलवार के 12 बजे रात्रि में लोगों को धुआ निकलते दिखाई दिया, तब बाजार के लोगों को जगाया गया तथा इसकी सूचना स्थानीय थाने एवं प्रशासन को दी गयी. वार्ड पार्षद रतन लाल ने बताया कि स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया था. लगभग दो बजे हाजीपुर से अग्निशामक गाड़ी आयी और आग बुझाने के कार्य में लग गया, लेकिन 20 मिनट के अंदर ही उसका पानी समाप्त हो गया.
अग्निशामक के ड्राइवर मनोज कुमार सिंह एवं आरक्षी उदय शंकर सिंह ने बताया कि हाजीपुर में आग बुझाने का कार्य हमलोग कर रहे थे इसी बीच हमलोगों को सोनपुर जाने का निर्देश हुआ और हमलोग तत्काल सोनपुर आ गये और आग बुझाने लगे. लोगों का आरोप है कि आग बुझाने में प्रशासन समय से सहयोग करता, तो इतनी क्षति नहीं होती.
सबसे आश्चर्य कि बात यह है कि सोनपुर में दो–दो अग्निशामक गाड़ियां हैं, लेकिन आग बुझाने के लिए पड़ोसी जिले से मदद लेनी पड़ रही है. अर्चना रेडिमेड सेंटर के मालिक मुन्ना कुमार ने बताया कि दुकान के सभी कपड़ों के साथ–साथ बिक्री के सारे रुपये भी जल कर राख हो गये.
* 20 मिनट में ही समाप्त हो गया आग्निशामक गाड़ी का पानी
* सोनपुर में दो अग्निशामक गाड़ियां होने के बाद भी हाजीपुर से मंगानी पड़ी गाड़ी
* कपड़ों के साथ नकद भी हुए राख