Advertisement
काम पर लौट आये कर्मचारी
दरियापुर : के रेल चक्का कारखाना में कार्य बहिष्कार का सस्पेंस मंगलवार को समाप्त हो गया. कारखाने के मुख्य यांत्रिकी अभियंता के उचित आश्वासनों के बाद कार्य बहिष्कार में शामिल लगभग सौ कर्मचारी काम पर लौट आये एवं एक नयी उम्मीद व उत्साह के साथ एक बार फिर कारखाने में काम शुरू हो गया. दिघवारा […]
दरियापुर : के रेल चक्का कारखाना में कार्य बहिष्कार का सस्पेंस मंगलवार को समाप्त हो गया. कारखाने के मुख्य यांत्रिकी अभियंता के उचित आश्वासनों के बाद कार्य बहिष्कार में शामिल लगभग सौ कर्मचारी काम पर लौट आये एवं एक नयी उम्मीद व उत्साह के साथ एक बार फिर कारखाने में काम शुरू हो गया.
दिघवारा : दरियापुर के बेला में लगभग 17 सौ करोड़ की लागत से निर्मित देश के दूसरे रेल पहिया कारखाने में चल रहा छह सौ कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार मंगलवार को समाप्त हो गया. कारखाने के मुख्य यांत्रिकी अभियंता अमिताभ के साथ घंटों चली बातचीत के बाद उचित आश्वासन मिलने पर कार्य बहिष्कार पर गये कर्मचारी पुन: कार्य पर लौट आये.
इस तरह गुरुवार से कर्मचारियों द्वारा चल रहा कार्य बहिष्कार मंगलवार को समाप्त हो गया एवं पहिया कारखाने में एक बार फिर कार्य शुरू हो जाने से रौनक लौट आयी.
कर्मचारियों को लेना होगा अवकाश : मुख्य यांत्रिकी अभियंता अमिताभ ने बताया कि कार्य बहिष्कार में शामिल कारखाने के सभी कर्मचारियों को चार दिन का आकस्मिक अवकाश भरना होगा. आकस्मिक अवकाश देने के बाद कर्मचारी काम पर लौटेंगे.
जल्द शुरू होगा पॉली हॉस्पिटल : कारखाना हॉस्पिटल की बगल में बने पॉली हॉस्पिटल को 8-10 दिनों के अंदर शुरू करवाया जायेगा. सीएमइ ने बताया कि सभी डॉक्टर, नर्स व ड्रेसर हॉस्पिटल में ड्यूटी करेंगे. बता दें कि पहले डॉक्टर, नर्स व ड्रेसर कारखाना परिसर में ही एक कक्ष में ड्यूटी करते थे, जिसे प्राथमिक उपचार कक्ष कहा जाता था.
लगभग ढाई करोड़ का हुआ नुकसान!
इएमइ की मानें, तो अगर कारखाने में सबकुछ सामान्य रहता है, तो एक दिन में लगभग 80 से 100 पहिये ढाले जाते हैं, जिसमें टेस्टिंग के बाद कई छंटते है. जिस पहिये कि कीमत लगभग 60 हजार होती है. हालांकि कार्य बहिष्कार की अवधि में हुई राजस्व की क्षति के बारे में उन्होंने बताने से इनकार किया. फिर भी अनुमान लगाया जाता है कि जितनी अवधि तक कारखाना बंद रहा, उसमें लगभग ढाई करोड़ के राजस्व का रेलवे को नुकसान होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement