11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निबंधन नहीं कराने पर होंगी कई परेशानियां

छपरा (सदर) : प्रत्येक व्यक्ति की जन्म-मृत्यु का निबंधन आवश्यक है. ऐसा नहीं होने से आम लोगों को भविष्य में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. सरकार के निर्देश के आलोक में जिला सांख्यिकी कार्यालय की देखरेख में नगरा, अमनौर, मकेर, दिघवारा, इसुआपुर एवं मशरक को छोड़ कर शेष प्रखंडों में निबंधन कार्यो […]

छपरा (सदर) : प्रत्येक व्यक्ति की जन्म-मृत्यु का निबंधन आवश्यक है. ऐसा नहीं होने से आम लोगों को भविष्य में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. सरकार के निर्देश के आलोक में जिला सांख्यिकी कार्यालय की देखरेख में नगरा, अमनौर, मकेर, दिघवारा, इसुआपुर एवं मशरक को छोड़ कर शेष प्रखंडों में निबंधन कार्यो के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है.
जिले में 22 दिसंबर तक चलनेवाले प्रशिक्षण के लिए 15 को तरैया, 16 को सोनपुर, 17 को दरियापुर, 18 को गड़खा, 19 को एकमा तथा 22 दिसंबर को मांझी प्रखंडों के सभी मुखिया, पंचायत सचिव, सीडीपीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीइओ, स्वच्छता निरीक्षक, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका को प्रशिक्षण देने की तैयारी है, जिससे सभी व्यक्तियों का पंजीयन हो सके. बच्चों के स्कूल में प्रवेश, राशन कार्ड में नाम दर्ज कराने, ड्राइविंग लाइसेंस बनाने, विदेश यात्र के लिए पासपोर्ट, मताधिकार प्राप्त करने, वृद्धा अवस्था पेंशन पाने, बालिका समृद्धि योजना का लाभ, बच्चे के स्वास्थ्य कार्ड एवं टीकाकरण तथा देश की जनसंख्या की गणना में जन्म प्रमाणपत्र काफी सहायक है.
कैसे कराएं पंजीयन
त्न जन्म-मृत्यु की घटना के 21 दिनों के अंदर संबंधित शहरी क्षेत्र के रजिस्ट्रार तथा ग्राम पंचायत के सचिव सह रजिस्ट्रार से नि:शुल्क पंजीयन प्रमाणपत्र लिया जा सकता है या संबंधित हॉस्पिटल से ले सकते हैं.
21 दिन से लेकर 30 दिन के भीतर दो रुपये विलंब दंड के साथ सांख्यिकी पर्यवेक्षक के अनुमोदन के बाद पंचायत सचिव सह रजिस्ट्रार करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें