Advertisement
एक दर्जन पुलिस अधिकारी बदले गये
छपरा : एसपी सत्यवीर सिंह ने एक दर्जन पुलिस पदाधिकारियों को स्थानांतरित कर नये स्थानों पर पदस्थापना की है. रक्षित अवर निरीक्षक (प्रथम), संपत्ति कोषांग, अभियोजन कोषांग तथा यातायात प्रभारी को बदल दिया है. एसपी ने बताया कि कार्यालय के कार्यो का बेहतर ढंग से निष्पादन, शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार करने के उद्देश्य […]
छपरा : एसपी सत्यवीर सिंह ने एक दर्जन पुलिस पदाधिकारियों को स्थानांतरित कर नये स्थानों पर पदस्थापना की है. रक्षित अवर निरीक्षक (प्रथम), संपत्ति कोषांग, अभियोजन कोषांग तथा यातायात प्रभारी को बदल दिया है.
एसपी ने बताया कि कार्यालय के कार्यो का बेहतर ढंग से निष्पादन, शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार करने के उद्देश्य से स्थानांतरण व पदस्थापना की गयी है.
दिघवारा थानाध्यक्ष निलंबित : दिघवारा के थानाध्यक्ष विनय कुमार को एसपी सत्यवीर सिंह ने कर्तव्यहीनता तथा आदेशों की अवहेलना के आरोप में निलंबित कर दिया है. एसपी ने बताया कि थाना क्षेत्र में होनेवाली घटनाओं की सूचना मुख्यालय को नहीं दी. उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्षों को पहले से निर्देश दिया गया है कि घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष घटनास्थल पर जाकर त्वरित कार्रवाई करें और उसकी सूचना पुलिस मुख्यालय को दे दें, जिसका पालन नहीं करने के कारण दिघवारा थानाध्यक्ष द्वारा नहीं किया गया है. बताते चलें कि इसके पहले बनियापुर के थानाध्यक्ष और एकमा थानाध्यक्ष को भी एसपी ने कर्तव्यहीनता और सरकारी आदेशों की अवहेलना के आरोप में निलंबित कर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement