17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठेकेदार से मांगी 10 लाख की रंगदारी

छपरा (कोर्ट) : अवतार नगर थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण करा रहे एक ठेकेदार से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दिये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में भेल्दी थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी व ठेकेदार अमित कुमार सिंह ने अवतार नगर […]

छपरा (कोर्ट) : अवतार नगर थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण करा रहे एक ठेकेदार से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दिये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है.

इस संबंध में भेल्दी थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी व ठेकेदार अमित कुमार सिंह ने अवतार नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है और निकेश कुमार राय और एक मोबाइल से कॉल करनेवाले धारक को आरोपित बनाया है. प्राथमिकी में ठेकेदार श्री सिंह ने कहा है कि उसके मोबाइल पर दो दिन पूर्व एक कॉल आया कि तुम मिर्जापुर से अवतार नगर तक सड़क निर्माण करा रहे हो, इसलिए 10 लाख रुपये छपरा जेल गेट के पास लेकर आओ.

ठेकेदार ने कहा है कि जब मैंने उस मोबाइलधारक से उसका नाम पूछा, तो उसने कहा कि हम निकेश राय बोल रहे हैं और 25 जून तक यदि पैसा नहीं पहुंचाया, तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो. साथ ही कहा कि रामपुरवाले मुंशी को गोली लगी है, यह तो तुम जानते हो ही, इसलिए पैसा पहुंचा दो, वरना निर्माण कार्य बंद करा दो.

इस संबंध में पूछे जाने पर एएसपी रवींद्र कुमार ने बताया कि पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है और हर बिंदु पर गहन जांच की जा रही है. इस मामले का जल्द ही खुलासा हो जायेगा. और सच्चई सबके सामने आ जायेगी.

* जेल के गेट पर पहुंचाने को कहा पैसा
* पुलिस कर रही मामले की जांच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें