19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाले के सफाई कार्य में लाएं तेजी : मंत्री

छपरा (नगर) : मॉनसून पूर्व शहर के सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई के लिए अभियान चला रहे नप प्रशासन के कार्यो में अब तेजी आने की उम्मीद बढ़ गयी है. गुरुवार को श्रम संसाधन मंत्री जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने सुबह करीमचक स्थित खनुआ नाले के समीप खुद उपस्थित होकर सफाई अभियान की शुरुआत की. उन्होंने […]

छपरा (नगर) : मॉनसून पूर्व शहर के सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई के लिए अभियान चला रहे नप प्रशासन के कार्यो में अब तेजी आने की उम्मीद बढ़ गयी है. गुरुवार को श्रम संसाधन मंत्री जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने सुबह करीमचक स्थित खनुआ नाले के समीप खुद उपस्थित होकर सफाई अभियान की शुरुआत की.

उन्होंने खनुआ नाले को शहर के गंदे नाली के पानी की निकासी का मुख्य माध्यम बताते हुए इसकी अविलंब सफाई की जरूरत बतायी. इस दौरान वे नप के कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार उपाध्याय व जेइ सत्येंद्र श्रीवास्तव को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सफाई अभियान का जायजा लिया.

उधर मंत्री के आगमन को लेकर नप प्रशासन भी मौके पर चुस्त-दुरुस्त दिखा. नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में सफाई अभियान में दो जेसीबी, सात ट्रैक्टर व लगभग 42 सफाईकर्मियों को लगाया गया है. उन्होंने कहा कि पूरी सफाई होने तक अभियान जारी रहेगा.

इस मौके पर नप अध्यक्ष शोभा देवी, उपाध्यक्ष सुनीता देवी, भाजपा के जिला प्रवक्ता प्रकाश रंजन नीकू, मंत्री के आप्त सचिव शांतनु कुमार, विनोद मांझी, दीलिप चौरसिया, जयप्रकाश वर्मा, जिला मंत्री दिनेश सिंह, पंकज सिंह, गामा सिंह, सुजीत मौर्य, पवन श्रीवास्तव, वार्ड पार्षद पप्पू चौहान, राजू श्रीवास्तव, मुन्ना मिस्त्री आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें