छपरा : अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे धड़ पकड़ अभियान के तहत सारण पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फोरलेन पर वास्तु विहार के सामने दो कुख्यात अंतर राज्य अपराधियों को पकड़ लिया. फोरलेन पर वाहन चेकिंग के दौरान दोनों अपराधियों को अवैध आग्नेय अस्त्र व गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. गुरुवार को सारण एसपी हरकिशोर राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.
Advertisement
कई राज्यों में सोना लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो कुख्यात धराये
छपरा : अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे धड़ पकड़ अभियान के तहत सारण पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फोरलेन पर वास्तु विहार के सामने दो कुख्यात अंतर राज्य अपराधियों को पकड़ लिया. फोरलेन पर वाहन चेकिंग के दौरान दोनों अपराधियों को अवैध आग्नेय अस्त्र व गोली के साथ […]
उन्होंने बताया कि दोनों कुख्यात अपराधियों को पकड़ कर सारण पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है.गिफ्तार अपराधी जयप्रकाश उर्फ छुड़ीया व विशाल ने विभिन्न राज्यों में सोने व चांदी लूट की घटना को अंजाम दिया है. सारण एसपी ने बताया कि इनका कनेक्शन बंगाल के अंतरराज्यीय आपराधिक गिरोह से है. एसपी ने बताया कि उड़ीसा के भदरख में इसके गिरोह ने लगभग चार किलो सोना लूटा गया था और पांच किलो चांदी लूटी गयी थी.
2015 में छुड़ीया के गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया था. वहीं 2017 में कोलकाता के दासपुर थाना क्षेत्र से स्वर्ण दुकान से इसके गिरोह द्वारा 1.5 किलो सोना लूटा गया था, जिसमें पुलिस के साथ इनकाउंटर में अपराधी को गोली भी लगी थी. इस घटना में दूसरा गिरफ्तार अपराधी विशाल कुमार उर्फ गोविंदा वांछित था. यह पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है.
पूछताछ के क्रम में पता चला कि गिरफ्तार अपराधी रेलवे कर्मी की हत्या करने का प्लान बना रहे थे एसपी ने बताया कि पैसे लेकर रेलवे कॉलोनी में यह दोनों अपराधी किसी रेलकर्मी की हत्या योजना बना रहे थे. पुलिस की तत्परता से इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. सारंग ने बताया कि उनका कनेक्शन बड़े अंतरराज्यीय गिरोह से है.
आगे और भी खुलासे होने की उम्मीद जतायी जा रही है. वहीं गिरफ्तार दूसरा अपराधी विशाल कुमार रसूलपूर थाना क्षेत्र में हुए सवर्ण दुकान में लूट की घटना में शामिल था. इस मामले में अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी, लेकिन विशाल फरार था. वहीं एसपी ने बताया कि विशाल कुमार उर्फ गोविंद को पुलिस दो सालों से खोज रही थी.
10 से अधिक मामले हैं दर्ज
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी जयप्रकाश उर्फ छुड़ीया सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वाजितपुर का रहने वाला है. इसके खिलाफ जलालपुर, नगरा, समेत विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके तहत धारा 25(1-बी), धारा 399/402, धारा 394, धारा 26/35, शस्त्र अधिनियम आदि के तहत केस दर्ज हैं.
वहीं दूसरे अपराधी विशाल उर्फ गोविंद जो सारण के ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र का साजितपुर का रहने वाला है. इसके खिलाफ भी लूट व अन्य आपराधिक मामले दर्ज है. इसके खिलाफ रसूलपुर, गरखा थाने में मामले दर्ज है. अपराधियों की गिरफ्तारी में मुफस्सिल थानाध्यक्ष पुनि कर्मवीर प्रसाद सिंह, एसआइटी पुनि रूपेश कुमार वर्मा, सअनि रणजीत कुमार, यशवंत कुमार, एसआइटी के सिपाही लव कुमार, रामानंद, धर्मेंद्र आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement