छपरा : शहरी क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थलों के पास फैली गंदगी श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. शहर के कई प्रमुख मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे तक जाने वाली सड़क और इनके आसपास छोटे-छोटे कचरे डंपिग जोन बने हुए हैं, जिससे यहां तक आने में काफी परेशानी होती है.
Advertisement
शहर में धार्मिक स्थलों के पास नहीं होती है सफाई
छपरा : शहरी क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थलों के पास फैली गंदगी श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. शहर के कई प्रमुख मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे तक जाने वाली सड़क और इनके आसपास छोटे-छोटे कचरे डंपिग जोन बने हुए हैं, जिससे यहां तक आने में काफी परेशानी होती है. वहीं कुछ आस्था […]
वहीं कुछ आस्था के केंद्र ऐसे भी हैं जिनके चहारदीवारी और मुख्य गेट के सामने ही गंदगी पसरी रहती है. बुधवार को हमने शहर के कुछ मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे के पास जाकर वहां की साफ-सफाई का पड़ताल किया. इस दौरान कई जगहों पर गंदगी और कूड़े कचरे का अंबार नजर आया. वहीं कुछ जगह आमलोगों में भी जागरूकता का अभाव देखने को मिला.
नयी बाजार मस्जिद@11:45 लाइव शहर के नयी बाजार स्थित मस्जिद के सामाने जलजमाव की स्थिति बनी हुई थी. यहां मस्जिद जाने वाले लोगों को काफी कठिनाई होती है. स्थानीय लोगों ने नगर निगम को कई बार इसकी शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकल सका. यहां जलनिकासी के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने के कारण यह समस्या बनी हुई है.
भगवान बाजार पुराना नाका स्थित मंदिर@12:10 लाइव :भगवान बाजार में पुराना नाका स्थित मंदिर के चारो तरफ गंदगी फैली हुई थी. नियमित सफाई नहीं होने से यहां मंदिर के पीछे वाले दीवार तक कचरा जमा हो गया था. यहां पूजा करने आये कुछ लोगों ने बताया कि महीनों से सफाई नहीं हुई है. सुबह पूजा करने आते समय गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है. यहां कचरा इतना जमा हो गया है कि आसपास के कई मुहल्लों के लोग डंपिंग जोन के रूप में इसका इस्तेमाल करते हैं.
उमानाथ मंदिर @11:30 बजे लाइव
दहियांवा उमानाथ मंदिर से दस मीटर की दूरी पर कचरे का ढेर लगा हुआ था. वाहनों के आने जाने से कचरा मंदिर के आसपास फैला हुआ था. नियमित कचरे का उठाव नहीं होने और डोर टू डोर सिस्टम के संचालन में अनियमितता के कारण आसपास के लोग यही कचरा फेंकते हैं. कुछ लोगों ने बताया कि सफाई तो होती है पर उसकी कोई टाइमिंग नहीं है. मंदिर आने वाले लोगों को कचरे वाले रास्ते से ही गुजरना पड़ता है.
जेल के दक्षिण गुरुद्वारा @12:30 लाइव
डेढ़ बजे हम छपरा कारागार के पीछे शिव बाजार स्थित गुरुद्वारे के पास पहुंचे. यहां पूजा पाठ करने के बाद निकलने वाले लोगों को गेट के सामने ही कचरा मिलता है. यहां स्थिति पूरे साल एक जैसी ही रहती है. गुरुद्वारा के प्रबंधकों ने कई बार इसकी शिकायत भी की है, लेकिन फिर भी यहां साफ-सफाई को लेकर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जाता. यहां डस्टबीन जरूर लगाये हैं, लेकिन लोगों में जागरूकता का अभाव है. इस कारण सड़क पर ही कचरे फेंके जा रहे है.
क्या कहते हैं जिम्मेदार
सफाई को लेकर शेड्यूल निर्धारित किया गया है. धार्मिक स्थलों के आसपास विशेष रूप से सफाई करायी जाती है. जहां भी सफाई की कमी है उसे दूर किया जायेगा.
संजय कुमार उपाध्याय ,नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement