छपरा (सदर) : सामाजिक विकास में दिव्यांगजनों की महत्वपूर्ण भूमिका है. दिव्यांग किसी भी स्थिति में सामान्य व्यक्तियों से कम नहीं है. ये बातें सारण रेंज के डीआइजी विजय कुमार वर्मा ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर शहर के बुनियाद केंद्र में दिव्यांगजनों के लिए आयोजित कार्यक्रम का डीएम, एसपी के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए कही. उन्होंने कहा कि एक सामान्य व्यक्ति जो कर सकता है वह दिव्यांग भी कर सकते है. इस दौरान उन्होंने दिव्यांगजनों से हम किसी से कम नहीं का नारा बुलंद कराया.
Advertisement
विकास में दिव्यांगों की है महत्वपूर्ण भूमिका: डीआइजी
छपरा (सदर) : सामाजिक विकास में दिव्यांगजनों की महत्वपूर्ण भूमिका है. दिव्यांग किसी भी स्थिति में सामान्य व्यक्तियों से कम नहीं है. ये बातें सारण रेंज के डीआइजी विजय कुमार वर्मा ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर शहर के बुनियाद केंद्र में दिव्यांगजनों के लिए आयोजित कार्यक्रम का डीएम, एसपी के साथ […]
इस अवसर पर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने दिव्यांगजनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप इच्छा शक्ति को कम न होने दे. सरकार के स्तर पर भी कई तरह की सुविधाएं दी जा रही है. इस दौरान उन्होंने जिले के विकलांग अमित कुमार सिंह की भी चर्चा की. इस दौरान एसपी हरकिशोर राय ने कहा कि उल्लासपूर्ण माहौल में इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से दिव्यांगों का मनोबल बढ़ता है.
78 दिव्यांगों को किया गया पुरस्कृत :बुनियाद केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में डीआइजी, डीएम, एसपी आदि पदाधिकारियों ने 78 दिव्यांगजनों को शॉल, कंबल, ब्रेल किट, स्मार्ट केन डिवाइस का वितरण किया गया. इस दौरान दिव्यांग बच्चों के बीच चित्रकला, गायन, रंगोली एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें चंदन कुमार ने चित्रकला में, रूक्मणी कुमारी ने रंगोली में, राजन कुमार गायन में, चुनमुन मिश्रा निबंध में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकास, बुनियाद केंद्र का जिला प्रबंधक बाला कुमारी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement