छपरा (नगर) : जमुई स्थित सिमुलतला आवासीय विद्यालय में सत्र 2013 में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन आगामी नौ जून को द्वितीय पाली में दो बजे से चार बजे तक किया जायेगा. इसकी जानकारी डीइओ मधुसूदन पासवान ने दी. उन्होंने बताया कि परीक्षा की तैयारी चल रही है.
उन्होंने कहा कि जिले में परीक्षा के लिए एकमात्र परीक्षा केंद्र शहर के विश्वेश्वर सेमिनरी स्कूल को बनाया गया है. मालूम हो कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय में वर्ग छह में नामांकन के लिए जिले के 192 छात्र-छात्रएं शामिल होंगे. डीइओ ने कहा कि परीक्षा का आयोजन पूरी तरह से कदाचारमुक्त माहौल में किया जायेगा. इसके लिए परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक के साथ ही स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे.
प्रवेशपत्र का वितरण शुरू
सिमुलतला विद्यालय प्रवेश परीक्षा में शामिल होनेवाले बच्चों का प्रवेशपत्र बोर्ड द्वारा डीइओ कार्यालय को भेज दिया गया है. डीइओ श्री पासवान की माने, तो प्रवेशपत्र का वितरण गुरुवार से शुरू हो गया है. संबंधित परीक्षार्थी या उनके अभिभावक वैध पहचान दिखा कर डीइओ कार्यालय से अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे. उधर, प्रवेशपत्र बोर्ड की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. जिनका प्रवेशपत्र किसी कारण से नहीं आया है. वे अपना प्रवेशपत्र बोर्ड की वेबसाइट से डाउन लोड कर सकेंगे.
दो घंटे की होगी परीक्षा
प्रवेश परीक्षा दो घंटों की होगी. प्रश्न पत्र मल्टी च्वॉयस उत्तर के साथ होंगे. परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र के बुकलेट के साथ ही ओएमआर शीट उपलब्ध करायी जायेगी. सभी प्रश्न वैकल्पिक उत्तर के साथ होंगे. परीक्षार्थियों को उपलब्ध करायी गयी ओएमआर शीट निर्देश के अनुसार भरना होगा. वहीं, परीक्षा समाप्ति के बाद परीक्षार्थी अपने साथ प्रश्न पत्र का बुकलेट घर लेकर जा सकेंगे.