छपरा : स्तनपान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिले में एक अगस्त से विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है. छपरा शहर के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बेबी शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने किया. इस अवसर सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं स्वस्थ बच्चों की माताओं को पुरस्कृत किया गया.
Advertisement
स्वस्थ शिशुओं की माताओं को किया गया पुरस्कृत
छपरा : स्तनपान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिले में एक अगस्त से विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है. छपरा शहर के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बेबी शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने किया. इस अवसर सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं […]
साथ ही बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य में स्तनपान की भूमिका पर जानकारी भी दी गयी. इस अवसर पर जिला स्वास्थ्यसमिति के डीपीसी रमेश चंद्र प्रसाद, यूनिसेफ की जिला समन्वयक आरती त्रिपाठी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, केयर इंडिया पदाधिकारी समेत अन्य चिकित्साकर्मी मौजूद थे.
प्रतीक को प्रथम, ऋषभ को सेकेंड तथा आर्यन कुमार को मिला तीसरा पुरस्कार : स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत चार स्वस्थ बच्चों की माताओं को सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया. प्रथम पुरस्कार प्रतीक कुमार, दूसरा ऋषभ एवं तीसरा पुरस्कार आर्यन कुमार की माताओं को अपने बच्चे को नियमित स्तनपान एवं उसे कुपोषण से दूर रखने के लिए दिया गया. पुरस्कार में बच्चों के खिलौने एवं बेबी किट दिये गये. इस पुरस्कार की घोषणा 20 से अधिक बच्चों के स्वास्थ्य निरीक्षण एवं उनके वजन करने के बाद की गयी.
सदर अस्पताल में भी हुआ बेबी शो का आयोजन : स्तनपान सप्ताह के तहत छपरा सदर अस्पताल में बेबी शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहां पर महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. नीला सिंह ने सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. इस दौरान स्वास्थ्य शिशुओं की माताओं को पुरस्कार दिया गया. इस अवसर पर सदर अस्पताल के प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद, लेखापाल बंटी कुमार, आयुष्मान मित्र राजीवकुमार, एएनएम एवं आशा मौजूद थीं.
स्तनपान बच्चों को कुपोषण से बचाता है : यूनिसेफ की जिला समन्वयक आरती त्रिपाठी ने बताया स्तनपान को बच्चे के लिए जीवन रक्षक एवं कुपोषण से बच्चे को बचाने वाला बताया. उन्होंने बताया बच्चे के जन्म के एक घंटे के अंदर दिया जाना वाले दूध से लेकर 6 माह तक सिर्फ स्तनपान एवं दो साल तक नियमित स्तनपान बच्चे को बहुत सारे रोगों से बचाता है.
बच्चे की प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करने में स्तनपान सर्वोत्तम आहार है. उन्होंने उपस्थित माताओं को बताया कि पाउडर का दूध स्तनपान के मुकाबले बच्चे के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है एवं इसके कारण बच्चों को दस्त एवं शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता में कमी की शिकायत भी हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement