अरवल : जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की ओर से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल कयूम अंसारी और पाकिस्तानी टैंक में कूदकर शहादत देने वाले परमवीर चक्र विजेता शहीद ब्रिगेडियर अब्दुल हमीद के 87वीं जयंती श्री कृष्ण आश्रम में मनायी गयी, जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने की.
Advertisement
अब्दुल क्यूम व अब्दुल हमीद की मनायी जयंती
अरवल : जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की ओर से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल कयूम अंसारी और पाकिस्तानी टैंक में कूदकर शहादत देने वाले परमवीर चक्र विजेता शहीद ब्रिगेडियर अब्दुल हमीद के 87वीं जयंती श्री कृष्ण आश्रम में मनायी गयी, जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने […]
बतौर मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष उपस्थित धनंजय शर्मा ने महापुरुषों की जीवनी पर चर्चा करते हुए कहा कि मात्र 16 साल की उम्र में अब्दुल कयूम अंसारी ने अंग्रेजी स्कूल का बहिष्कार करने का नारा दिया था और जेल गये. दिल से प्रबल राष्ट्रभक्त थे और भारत की एकता अखंडता को बनाये रखने के हिमायती रहे हैं.
आजादी के बाद पसमांदा समाज के लिए अनेक काम किया. शिक्षा मंत्री के रूप में बीएमसी मकतब खोलना इनकी विशेष उपलब्धि रही. उसी तरह वीर अब्दुल हमीद ने 1965 के भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तानी टैंक में कूद कर पाकिस्तानी सेना को बर्बाद करने का काम किया और अमर शहीद हो गये.
आज आवश्यकता है हम सब इन दोनों महापुरुषों के विचारों पर चल कर देश का भला करें. इस अवसर पर कामेश्वर शर्मा, मोहिउद्दीन अंसारी, निसार अख्तर अंसारी, जावेद अख्तर, नईम अंसारी, असलम अंसारी, हाफिज नौशाद, सुनील कुमार, दीपक शर्मा सहित कई लोग शामिल थे.
वहीं हिमायती फ्रंट ने बिहार कोंग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल क्यूम अंसारी और परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद की जयंती फ्रंट के जिलाध्यक्ष निसार अख्तर अंसारी की अध्यक्षता में मनायी. इस अवसर पर असलम अंसारी, गुलाम मुस्तफा, मोहिउद्दीन अंसारी, नईम अंसारी, जावेद आलम सहित कई लोग उपस्थित थे. सभी ने अब्दुल क्यूम अंसारी और शहीद ब्रिगेडियर अब्दुल हमीद के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement