19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनियापुर में 25 पंचायतों में हो रहे विकास कार्यों की हुई जांच

बनियापुर : प्रखंड की 25 पंचायतों में क्रियान्वित की जा रहीं योजनाओं की जांच एक साथ की गयी. जांच के लिए गठित टीम की अध्यक्षता अपर समाहर्ता, डीआरडीए निदेशक, जिला पंचायती राज अधिकारी, डीसीएलआर मढ़ौरा सहित एक दर्जन अधिकारियों ने किया. जांच के लिए प्रत्येक दो पंचायतों पर 8 अधिकारियों को तैनात किया गया था. […]

बनियापुर : प्रखंड की 25 पंचायतों में क्रियान्वित की जा रहीं योजनाओं की जांच एक साथ की गयी. जांच के लिए गठित टीम की अध्यक्षता अपर समाहर्ता, डीआरडीए निदेशक, जिला पंचायती राज अधिकारी, डीसीएलआर मढ़ौरा सहित एक दर्जन अधिकारियों ने किया. जांच के लिए प्रत्येक दो पंचायतों पर 8 अधिकारियों को तैनात किया गया था. अधिकारियों ने टीम बनाकर विभिन्न क्रियान्वित योजनाओं तथा जनवितरण दुकानों की जांच की.

जांच टीम में कनीय अभियंता, तकनीकी सहायक तथा ग्रामीण आवास सहायक भी शामिल थे. पंचायत में सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल, गली नाली योजना, मनरेगा तथा शौचालय निर्माण की गुणवत्ता एवं भुगतान की स्थिति की जांच की गयी. मनरेगा में मास्टर रोल, मजदूरी की भुगतान, मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी मिल रही है या नहीं, कार्य स्थल की स्थिति की जांच हुई.
घर तक पक्की गली नालियां की जांच में अधिकारियों ने 26 बिंदुओं पर जानकारी जुटाये. योजना की भौतिक स्थिति, प्राक्कलित राशि, योजना की प्रारंभिक तिथि तथा प्रशासनिक स्वीकृति संबंधित जानकारी जुटायी गयी. जांच को लेकर पूरे पंचायत में हड़कंप रहा. अधिकारी तथा प्रतिनिधि जहां जांच को लेकर पूरे दिन हलकान रहे, वहीं आम लोग काफी उत्सुक दिखे.
जांच टीम ने पूर्व से तय बिंदुओं पर की जांच : कई पंचायतों में नल जल योजना पूर्ण होने के बाद भी लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. जांच टीम गठित होने के बाद लोगो को भरोसा था कि अधिकारी द्वारा उनकी समस्या सुनी जायेगी, लेकिन जांच को पहुंचे अधिकारी पूर्व से तय जांच की बिंदुओं पर ही केंद्रित दिखे. कटसा के महंत साह, परशुराम साह, ओमप्रकाश ठाकुर सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि वार्ड नंबर 15 में नल जल योजना शुरू है लेकिन, वार्ड क्षेत्र के दो दर्जन घरों तक ही पानी की आपूर्ति अब तक कि जाती रही है.
शेष आठ दर्जन घरों में एक बूंद पानी भी नसीब नहीं हुआ है. कई पंचायतों में पाइप टूट जाने से भी पानी की आपूर्ति बाधित है. धनगरहा पंचायत के गोपालपुर में शौचालय में गड़बड़ी योजना की शिकायत भी प्राप्त हुई. कई पंचायतों में योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत भी मिली है. अधिकारियों ने बताया कि जांच रिपोर्ट डीएम को दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें