छपरा : एक विधवा को शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ काफी दिनों तक यौन संबंध स्थापित करने और घर बनाने की बात कह उसकी लाखों की जमा-पूंजी को हड़प शादी से इन्कार कर देने का एक मामला सीजेएम न्यायालय में दाखिल कराया गया है.
Advertisement
शादी का प्रलोभन दे यौनशोषण का मामला दर्ज
छपरा : एक विधवा को शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ काफी दिनों तक यौन संबंध स्थापित करने और घर बनाने की बात कह उसकी लाखों की जमा-पूंजी को हड़प शादी से इन्कार कर देने का एक मामला सीजेएम न्यायालय में दाखिल कराया गया है. उक्त महिला जो रसूलपुर थाना क्षेत्र की निवासी है, ने […]
उक्त महिला जो रसूलपुर थाना क्षेत्र की निवासी है, ने इस मामले में मांझी थाना क्षेत्र के फतेहपुर सरैया निवासी लखपत कुमार सिंह, उसके पिता गौतम सिंह तथा भाई समेत अन्य परिजनों को अभियुक्त बनाया है. महिला ने आरोप में कहा है कि अभियुक्त ने उससे शादी कर घर बसाने का प्रलोभन देकर पहली बार उसके साथ जबरन यौन संबंध बनाया उसके बाद यह सिलसिला जारी रहा जिसके कारण वह गर्भवती हो गयी, तो उसका जबरन गर्भपात करा दिया गया.
इन सबके दौरान सभी अभियुक्त घर बनाने के बाद शादी करने का झांसा देकर उससे धीरे-धीरे पांच लाख रुपये ले लिये. जब उसने शादी का दबाव बनाया तो 19 जून को सभी उसके घर पर आये और गाली-गलौज व मारपीट करने लगे और घर में रखे नकद व गहना भी उठा लिये. साथ ही पूरे घर में आग लगाने का भी प्रयास किया लेकिन कुछ सामान ही जल पाया. सभी किसी भी सूरत में शादी नहीं करने की बात कह वहां से धमकी देते चले गये. सीजेएम ने इस मामले में रसूलपुर पुलिस को प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement