14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिमाओं की प्राणप्रतिष्ठा के लिए विशेष अनुष्ठान

गड़खा : प्रखंड के झौआ बसंत गांव में राम जानकी, शिव पार्वती, हनुमान, सरस्वती, लक्ष्मी, राधा, कृष्ण, दुर्गा, भैरव बाबा, गणेश जी सहित कई देवी-देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं. प्रतिमाओं की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. प्राणप्रतिष्ठा समारोह के चौथे दिन आचार्य समूह द्वारा श्रीराम दरबार, दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती, शिव, भैरव, […]

गड़खा : प्रखंड के झौआ बसंत गांव में राम जानकी, शिव पार्वती, हनुमान, सरस्वती, लक्ष्मी, राधा, कृष्ण, दुर्गा, भैरव बाबा, गणेश जी सहित कई देवी-देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं.

प्रतिमाओं की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. प्राणप्रतिष्ठा समारोह के चौथे दिन आचार्य समूह द्वारा श्रीराम दरबार, दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती, शिव, भैरव, हनुमान जी के प्रतिमा का अन्न, घृत व गंध आदि सामग्रियों से अधिवास पूजन किया जा रहा है.
भोपाल के प्रो सनंदन त्रिपाठी के नेतृत्व में बनारस के आचार्य अमरेंद्र ओझा, विश्वजीत त्रिपाठी, विवेक पांडेय आदि आचार्यों द्वारा अनुष्ठान संचालित किया जा रहा है. वहीं आचार्य नित्यानंद त्रिपाठी द्वारा श्रीराम कथा प्रवचन और कलाकारों द्वारा रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा रहा है.
बुधवार को सभी देवी-देवताओं की प्रतिमाओं की प्राणप्रतिष्ठा की जायेगी. झौआ, बसंत सहित श्रीपाल बसंत, मनोहर बसंत, गोहर बसंत, बंगारी, मिर्जापुर, प्रतापपुर आदि गांवों से प्रतिदिन सैकड़ों महिलाओं एवं पुरुषों की भीड़ जुट रही है. वहीं झौआ, बसंत सहित आसपास के गांवों का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें