21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महुआ में पानी को लेकर लोगों ने चार घंटे तक जाम की सड़क

महुआ : पानी की समस्या से जूझ रहे फुलवरिया व गौसपुर चकमजाहिद पंचायत के ग्रामीणों ने एक बार फिर रविवार को महुआ-देसरी मार्ग को पत्रकार चौक के समीप जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने जनप्रिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी की और नल जल योजना में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया. जाम के कारण इस मार्ग […]

महुआ : पानी की समस्या से जूझ रहे फुलवरिया व गौसपुर चकमजाहिद पंचायत के ग्रामीणों ने एक बार फिर रविवार को महुआ-देसरी मार्ग को पत्रकार चौक के समीप जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने जनप्रिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी की और नल जल योजना में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया.

जाम के कारण इस मार्ग पर चार घंटों तक वाहनों की आवाजाही ठप रही. जिससे आमलोगों को काफी परेशानी हुई. पानी की किल्लत झेलने वाले पानी का बर्तन लेकर सड़क पर उतरे और प्रशासनिक कुव्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी की. जाम कर रही महिला नूरजहां खातून, निशा बेगम, शाजदा परवीन, गुलशन खातून, सीता देवी, महेश शर्मा, मो फिरोज, मो शमशेर, तनवीर,चांद, विशाल कुमार आदि ने बताया कि पंचायत में पानी की समस्या गंभीर बनी हुई है.
क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है. चापाकल पहले ही बंद हो चुका है. वहीं नल जल योजना से भी पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है. इसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों से करने पर अनसुना कर दिया जा रहा है.
पेयजल की व्यवस्था के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. आक्रोशित ग्रामीणों ने नल जल योजना में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच कराने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम से लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए बाद में स्थानीय प्रबुद्ध लोग वहां पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया. इसके बाद इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन शुरू हुआ. इस दौरान लगभग चार घंटे तक इस मार्ग पर आवागमन ठप रहा.
ग्रामीणों ने नल जल का पाइप उखाड़ जताया विरोध: प्रखण्ड क्षेत्र के गौसपुर चकमजाहिद पंचायत के वार्ड 12 में दो माह पूर्व नल जल योजना के तहत काम कराया गया था. गर्मी में पेयजल की समस्या के बावजूद पानी की सप्लाई नहीं किये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों का रविवार को गुस्सा फूटा और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नल जल का पाइप उखाड़ दिया. उक्त वार्ड के दलित महादलित टोले में पानी की समस्या बनी हुई है.
इसको लेकर टोले के लोगों ने कई बार इसकी शिकायत स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रखंड कार्यालय के पदाधिकारियों से की. शिकायत के बावजूद जब इस दिशा में किसी प्रकार की कोई ठोस पहल नहीं की गयी तक ग्रामीणों ने विरोध में नारेबाजी की. नल जल का पाइप व लगाये गये नल को उखाड़ अपना आक्रोश जताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें