Advertisement
तीन यात्री हुए नशाखुरानी के शिकार
छपरा : होली में परदेस से कमा कर घर लौटने वाले परदेशियों को अपना शिकार बनाने में नशाखुरानी गिरोह के सदस्य सक्रिय हो गये हैं. छपरा स्टेशन से अपने घर लौट रहे तीन यात्रियों को चाय में नशा मिलाकर पिलाने के बाद बेहोशी की अवस्था में तीनों यात्रियों को जिले के कोपा थाना क्षेत्र के […]
छपरा : होली में परदेस से कमा कर घर लौटने वाले परदेशियों को अपना शिकार बनाने में नशाखुरानी गिरोह के सदस्य सक्रिय हो गये हैं. छपरा स्टेशन से अपने घर लौट रहे तीन यात्रियों को चाय में नशा मिलाकर पिलाने के बाद बेहोशी की अवस्था में तीनों यात्रियों को जिले के कोपा थाना क्षेत्र के नयका बाजार के पास सड़क किनारे फेंक दिया गया. उन्हें इलाज के लिए पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.
जानकारी के अनुसार बेहोश यात्रियों का सारा सामान लूटकर नशाखुरानी गिरोह के सदस्य फरार हो गये. आसपास के लोगों ने सड़क किनारे बेहोशी की अवस्था में यात्रियों को देखने पर पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को बरामद किया.
दो यात्रियों की पहचान कर ली गयी है. जबकि एक यात्री की पहचान नहीं हो सकी है. थानाध्यक्ष देवानंद यादव ने बताया कि कोपा थाना क्षेत्र के टरवां गांव निवासी संजय पासवान व मांझी थाना क्षेत्र नटवर बीरबल गांव के ददन साह की पहचान हुई है.
ददन साह सिकंदराबाद से तथा संजय पासवान अमृतसर से अपने घर लौट रहे था. एक अन्य यात्री की पहचान अभी तक नहीं की जा सकी है. बेहोश दो यात्रियों के परिजनों को पुलिस ने सूचना दी. इसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे. हालांकि पुलिस प्लेटफॉर्म पर पूरी मुस्तैदी से जांच कर रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement