17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिवसीय दुधारू गाय मेला 7-8 मार्च को

छपरा (सदर) : राष्ट्रीय पशुधन प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत सारण जिले के सदर प्रखंड परिसर स्थित सुधा दुग्ध शीतलीकरण केंद्र परिसर में सात तथा आठ फरवरी को दो दिवसीय दुधारू गायों का मेला लगेगा. इसके तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाली शंकर प्रजाति की बेहतर दूध देने वाली […]

छपरा (सदर) : राष्ट्रीय पशुधन प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत सारण जिले के सदर प्रखंड परिसर स्थित सुधा दुग्ध शीतलीकरण केंद्र परिसर में सात तथा आठ फरवरी को दो दिवसीय दुधारू गायों का मेला लगेगा. इसके तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाली शंकर प्रजाति की बेहतर दूध देने वाली गायों के पालकों को पहले दिन जहां प्रशिक्षण दिया जायेगा.
वहीं दूसरे दिन बेहतर नस्ल व दूध वाली गाय के पालक को पुरस्कार भी दिया जायेगा. यह जानकारी निदेशक जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ जयप्रकाश नारायण ने दी. उन्होंने बताया कि मेले का शुभारंभ क्षेत्रीय निदेशक पशुपालन सारण ए रहमान करेंगे.
मेले की बेहतर तैयारी को ले निदेशक मंडल के सदस्य सह शल्य पशु चिकित्सक अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी भ्रमणशील पशुपालन पदाधिकारी तथा जिला पशुपालन पदाधिकारी के अलावा जिला पशुपालन द्वारा मनोनीत वरिष्ठतम पशुपालन पदाधिकारी की 26 फरवरी को हुई बैठक के बाद मेले को लेकर आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं. जिला पशुपालन पदाधिकारी के अनुसार जिले के तीन सर्वश्रेष्ठ पशुपालकों को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में विभाग द्वारा निर्धारित किट उपलब्ध कराया जायेगा.
इसमें पशुओं के लिए आवश्यक दवा या अन्य कैल्शियम आदि होंगे. वहीं पांच पशुपालकों को सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा. दो दिवसीय मेले के दूसरे दिन गाय के नस्ल के साथ-साथ उनके दूध देने की क्षमता के आधार पर ही निदेशक मंडल के सदस्य बेहतर पशुपालक का चयन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें