Advertisement
सारण : कोर्ट परिसर में हुए बम विस्फोट मामले पर 14 साक्षियों के खिलाफ सम्मन जारी
छपरा (सारण) : व्यवहार न्यायालय परिसर में तीन वर्ष पूर्व हुए बम विस्फोट मामले में गवाही देने को लेकर न्यायालय ने साक्षियों के विरुद्ध सम्मन जारी किया है. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ग्यारह धर्मेंद्र कुमार सिंह के न्यायालय में चल रहे बम विस्फोट मामले में अपर लोक अभियोजक सुनील कुमार चौधरी ने 14 साक्षियों […]
छपरा (सारण) : व्यवहार न्यायालय परिसर में तीन वर्ष पूर्व हुए बम विस्फोट मामले में गवाही देने को लेकर न्यायालय ने साक्षियों के विरुद्ध सम्मन जारी किया है.
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ग्यारह धर्मेंद्र कुमार सिंह के न्यायालय में चल रहे बम विस्फोट मामले में अपर लोक अभियोजक सुनील कुमार चौधरी ने 14 साक्षियों को गवाही के लिए कोर्ट में बुलाने के लिए सम्मन जारी करने का आवेदन दिया, जिसे न्यायाधीश ने स्वीकार करते हुए अपने कार्यालय को जारी करने का आदेश दिया है.
जिन साक्षियों पर सम्मन जारी किया गया है, उनमें सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ भुनेश्वर सिंह, डॉ एमपीसिंह, आपातकालीन प्रभारी डॉ शशिरंजन के अलावा विधि विज्ञान प्रयोगशाला मुजफ्फरपुर के वैज्ञानिक डॉ सुनील कुमार, डॉ उमेश कुमार सिन्हा और डा मनजिद खान के अलावे गैर सरकारी लोगों में अवतारनगर थाना क्षेत्र के झौवाढाला निवासी मोहम्मद यूनुस, मोहम्मद नईम व शाह महम्मद व नायगांव थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी शिवशंकर राम की पत्नी श्वेता देवी और तृप्ति कुमारी शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement