छपरा : डॉ सजल कुमार के आठ वर्षीय भतीजा सार्थक का शव जेपी विश्वविद्यालय कैंपस के पीछे झाड़ी से बरामद किया गया है. सार्थक मकर संक्रांति के दिन से ही लापता था.
इस मामले में परिजनों ने नगर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद एसपी के निर्देश पर एसआइटी की टीम गठित कर खोजबीन की जा रही थी. लापता होने के दस दिन बाद गुरुवार को पुलिस को जेपीयू कैंपस के पीछे एक गड्ढे में संदिग्ध हालात में शव होने की जानकारी मिली. शिनाख्त के बाद शव की पुष्टि सार्थक के रूप में की गयी.
सूचना मिलते ही एसपी हरकिशोर राय ने जेपीयू कैंपस पहुंच कर घटनास्थल का मुआयना किया. एसपी ने बताया कि शव की स्थिति देखने के बाद प्रतीत होता है कि चार-पांच दिन पहले ही हत्या कर इस सुनसान इलाके में फेंक दिया गया है. सार्थक की पहचान उसकी चप्पल और कपड़ों से की गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसपी ने बताया कि यह अपहरण के बाद हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है.