छपरा(सारण): पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर एक रेल कर्मचारी की मौत हो गयी. करेंट लगने से मौत होने की आशंका है. घटना मंगलवार को सुबह आठ बजे की है. बताया जाता है कि पेयजल आपूर्ति पंप चालक से रेलवे के अधिकारी पंप की सफाई करा रहे थे. इसी दौरान मौत हो गयी. विद्युत स्पर्शाघात से उसकी मौत होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. रेल कर्मचारी की मौत की सूचना के बाद काफी संख्या में रेलवे कर्मचारी पहुंच गये और कुछ देर तक हंगामा भी किया. वहीं मौके पर पहुंचे रेल थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने रेलकर्मियों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया. रेल कर्मचारियों का कहना था कि पंप की सफाई का काम करने के लिए अलग से कर्मचारी हैं और पंप की सफाई का काम पंप चालक का नहीं है.
जबरन उससे नियम के विरुद्ध काम कराया जा रहा था. इस कारण उसकी मौत हो गयी और इस दौरान विद्युत स्पर्शाघात होने की आशंका है. इस घटना के बाद हंगामा करने लगे जिन्हें जीआरपी व आरपीएफ के जवानों ने शांत कराया. मृत रेल कर्मचारी मोहन यादव (40 वर्ष) छपरा जंक्शन पर पंप चालक के पद पर कार्यरत थे और वह अवतार नगर थाना क्षेत्र के बड़ा गोपाल गांव के मूल निवासी थे. मृतक को दो पुत्र व एक पुत्री है. इस घटना के बाद रेल कर्मचारी के परिजनों में मातम छा गया है. राजकीय रेलवे थाने के थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. इस मामले में मृतक के पुत्र के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है और जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि परिजनों से पता चला है कि रेल कर्मी कुछ दिनों से बीमार भी थे.