13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्षीया बच्ची की मौत ट्रक की चपेट में आने से हो गयी

भगवानपुर हाट : एनएच 101 पर भगवानपुर गांव के पास एक छह वर्षीया बच्ची की मौत ट्रक की चपेट में आने से हो गयी. बच्ची सारण जिले के बनियापुर थाना के बेदौली भगवानपुर के रब्बेदिन मियां की छह वर्षीया बेटी फूल सनी खातून थी. मृतिका अपने ननिहाल में भगवानपुर हाट सिराजुल मियां के घर आयी […]

भगवानपुर हाट : एनएच 101 पर भगवानपुर गांव के पास एक छह वर्षीया बच्ची की मौत ट्रक की चपेट में आने से हो गयी. बच्ची सारण जिले के बनियापुर थाना के बेदौली भगवानपुर के रब्बेदिन मियां की छह वर्षीया बेटी फूल सनी खातून थी. मृतिका अपने ननिहाल में भगवानपुर हाट सिराजुल मियां के घर आयी थी. सोमवार को उसे वापस अपने घर बेदौली जाना था. घर जाने के लिए बाजार से कपड़ा की खरीदारी कराने के लिए वह घर से निकली थी.

अपने नाना के दुकान पर सड़क पार करने के क्रम में मलमलिया से छपरा की तरफ जा रहे तेज गति के ट्रक के चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. आनन-फानन में लोग उसे पीएचसी ले गये. जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना में एक 12 वर्षीय युवक साह आलम घायल हो गया. जिसका इलाज पीएचसी में चल रहा है, घायल खतरे से बाहर है. घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक अपनी गाड़ी लेकर भागा, लेकिन बाजार में जाम की वजह से वह ट्रक छोड़ कर फरार हो गया . घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष राकेश मोहन दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया . पुलिस ट्रक जब्त कर थाना लेकर चली आयी, ट्रक सारण

जिले के डोरीगंज का है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें