बनियापुर(सारण) : घर से बाजार जा रहे बाइक सवार 45 वर्षीय व्यक्ति यात्री बस के चपेट में आने से गंभीर रुप से जख्मी हो गया. घटना एनएच 101 स्थित कोल्हुआं बाजार में सोमवार की शाम को हुई. गंभीर रूप से जख्मी बाइक सवार कोल्हुआं गाव निवास अशोक मांझी बताया जा रहा है. जख्मी को स्थानीय लोगो द्वारा आनन-फानन में रेफरल अस्पताल बनियापुर लाया गया, जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे छपरा तथा वहां से पटना रेफर कर दिया गया. डॉक्टर के अनुसार बाइक सवार का कमर का निचला हिस्सा कुचल गया है, जिससे उसकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. उसके पेट में भी गंभीर चोटें आयी हैं.
इधर, घटना की सूचना जैसे ही जख्मी व्यक्ति के बस्ती में पहुंची बस्ती के लोग उग्र हो गये. बस्ती की सैकड़ों महिला, पुरुष और बच्चे आक्रोशित हो सड़क पर उतर गये.आक्रोशितों ने तेज व लापरवाही पूर्वक बस चलाने का आरोप लगाते हुए सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया तथा यात्री बस को क्षतिग्रस्त कर दिया. आक्रोशितों ने बस की सीसे तथा सीट को तोड़ डाली, वहीं बस में रखे यात्रियों की समान भी यत्र तत्र फेंक दी. ग्रामीणों के उग्र रूप को देखते हुए बस में सवार यात्री अपनी सुरक्षा को लेकर आसपास की दुकानों में छिप अपनी जान बचायी. घटना के बाद चालक व खलासी मौके से फरार हो गये . आक्रोशित लोग जख्मी के परिजनों को मुआवजा देने तथा मौके पर एसपी के आने की मांग कर रहे हैं. घटना के बाद सहाजितपुर थानाध्यक्ष रामविनय पासवान, बानियापुर तथा जनताबजार की पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कैंप कर रही हैं. बीडीओ दीपक कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच पुलिस अधिकारी के साथ जाम हटवाने तथा उग्र लोगों को शांत कराने में जुटे हैं.